Hariyali Teej Festival 2020 : हरियाली तीज पर करें ये आसान उपाय,पति की लंबी उम्र के साथ मिलेगा वैवाहिक सुख का वरदान

Hariyali Teej Festival 2020 : हरियाली तीज पर करें ये आसान उपाय,पति की लंबी उम्र के साथ मिलेगा वैवाहिक सुख का वरदान
X
Hariyali Teej festival 2020 : हरियाली तीज का व्रत (Hariyali Teej Vrat) सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और वैवाहिक सुख के लिए करती हैं। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती (Goddess Parvati) की विधिवत पूजा की जाती है। लेकिन यदि आप इस दिन कुछ उपायों को अपनाती हैं तो आप जीवन के सभी सुखों को प्राप्त कर सकती हैं तो चलिए जानते हैं हरियाली तीज के उपाय।

Hariyali Teej festival 2020 : हरियाली तीज (Hariyali Teej) सुहागन महिलाओं के साथ साथ कुंवारी लड़कियों के लिए भी विशेष माना जाता है। साल 2020 में यह व्रत 23 जुलाई 2020 (23 को रखा जाएगा। यदि आपके वैवाहिक जीवन में किसी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है तो आप इस दिन कुछ आसान उपाय करके उन परेशानियों को हमेशा के लिए दूर कर सकती हैं तो चलिए जानते हरियाली तीज के उपाय।

हरियाली तीज के उपाय (Hariyali Teej ke Upay)

1.हरियाली तीज के दिन यदि कोई कुंवारी लड़की भगवान शिव और माता पार्वती को दो पान और सुपारी के जोड़े चढ़ाते हैं तो उन्हें मनचाहे वर की प्राप्ति होती है।

2.इस दिन माता पार्वती को श्रृंगार की वस्तुएं स्थापित करें और हरियाली तीज के अगले दिन वह श्रृंगार की वस्तुएं या तो घर की किसी बड़ी महिला को दे दें या फिर पंडिताइन को दे दें। ऐसा करने से आपको सौभाग्य की प्राप्ति होगी।

3.हरियाली तीज के दिन माता पार्वती को खीर का भोग लगाएं और उस खीर के भूखे प्रसाद को अपने पति को खिलाया और अगले दिन पारण के समय स्वयं भी खाएं ऐसा करने से आप दोनों के बीच में प्रेम बढ़ेगा।

4.यदि संभव हो तो हरियाली तीज के दिन 11 सुहागन स्त्रियों को श्रृंगार की वस्तुएं भेंट में दें। आपके ऐसा करने से आपको अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होगी।

5.इस दिन आपको किसी वृद्ध सुहागन महिला को श्रृंगार की वस्तुएं अवश्य भेंट करनी चाहिए और उनका आशीर्वाद लेना चाहिए ऐसा करने से आपकी पति की उम्र लंबी होगी।

6.हरियाली तीज के दिन आपको अपने पति के साथ अपने घर के बुजुर्गों का आशीर्वाद अवश्य लेना चाहिए ऐसा करने से आपको भगवान शिव और माता पार्वती की कृपा प्राप्त होगी।

7.इस दिन सुहागन महिला को अपने हाथ से शिवलिंग बनाना चाहिए और उस पर बेलपत्र अर्पित करने चाहिए यदि आप ऐसा करती हैं तो आपके वैवाहिक जीवन में आ रही सभी प्रकार की समस्याएं समाप्त हो जाएंगी।

8.यदि यदि किसी लड़की के विवाह में अर्चना आ रहे हैं तो उसे हरियाली तीज के दिन हल्दी से माता पार्वती की प्रतिमा बनाने चाहिए और 40 दिनों तक किसकी पूजा करनी चाहिए।

9.यदि कोई लड़की किसी से प्रेम करती है और उसे अपने पति के रूप में पाना चाहती है तो हरियाली तीज के दिन एक गुलाब के फूलों की माला लेकर उसे भगवान शिव और माता पार्वती को अर्पित करना चाहिए।

10.यदि आपके जीवन में सुख की कमी है तो आप को हरियाली तीज के दिन माता पार्वती को हरे रंग की चुन्नी अवश्य अर्पित करनी चाहिए।

Tags

Next Story