Hariyali teej 2021 : हरियाली तीज पर क्या करें और भूलकर भी नहीं करें ये काम, जानें...

Hariyali teej 2021 : प्रतिवर्ष सावन महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन हरियाली तीज मनायी जाती है। इस बार बुधवार 11 अगस्त 2021 को हरियाली तीज मनायी जाएगी। इस दिन सुहागिन स्त्रियां अपने पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए भगवान शंकर और मां पार्वती की पूजा-अर्चना करती हैं। तो आइए जानते हैं हरियाली तीज पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।
ऐसी मान्यता है कि, हरियाली तीज पर विधिवत पूजा करने के बाद सुहागिनों को भूलकर भी कुछ कार्य नहीं करना चाहिए। वरना अगले जन्म में अजगर, नाग, सांप या अपंग जीवों के रुप में जन्म लेना पड़ता है।
ये भी पढ़ें : Swapan Shastra : नौकरी और तरक्की मिलने से पहले भगवान देते हैं ये तीन संकेत, परन्तु किसी के साथ ना करें शेयर
क्रोध नहीं करना चाहिए
हरियाली तीज के दिन सुहागिन महिलाओं को क्रोध बिलकुल नहीं करना चाहिए। क्रोध करने से व्रत का जो संकल्प होता है वह टूट जाता है। क्रोध करने से हमारा व्रत फल विहीन हो जाता है। शांतचित रहने के लिए इस दिन महिलाओं को हाथों में मेहंदी लगाना चाहिए और भूलकर भी यथासंभव क्रोध से हमें दूर रहना चाहिए।
सोना नहीं चाहिए
ऐसी मान्यता है कि, हरियाली तीज पर शिवजी और पार्वती जी की रात भर समय-समय पर पूजा होती है। इसलिए महिलाओं को इस दिन सोना बिलकुल भी नहीं चाहिए। ऐसी मान्यता है कि, जो महिलाएं सो जाती हैं, वो अगले जन्म में अजगर का रुप धारण करती हैं।
ये भी पढ़ें : Hariyali teej 2021 : हरियाली तीज डेट, शुभ मुहूर्त, व्रत और जानें इसकी पूजा विधि
दूध का सेवन ना करें
ऐसी मान्यता है कि, यदि हरियाली तीज के दिन महिलाएं दूध पी लेतीं हैं तो उन्हें पाप लगता है और अगले जन्म में सर्प के रुप में जन्म लेना पड़ता है।
भोजन नहीं करना चाहिए
हरियाली तीज के दिन अगर आप व्रत रखती हैं तो कतई भी व्रत को ना तोड़ें। यह व्रत निर्जला रहकर किया जाता है। अगर इस दिन महिलाएं कुछ खा पी लेती हैं तो अगले जन्म में उन्हें नीच योनियों में जन्म लेना पड़ता है। हालांकि अगर कोई रोग या तकलीफ हो तो आप किसी पंडित या आचार्य की सलाह ले सकती हैं और जल पीकर रह सकती हैं।
पति से छल-कपट का त्याग करें
हरियाली तीज के दिन अपने पति से किसी भी प्रकार का छल-कपट ना करें। पति के साथ लड़ाई-झगड़ा, झूठ बोलना, गलत व्यवहार आदि कार्य भी ना करें।
इस दिन शिव-पार्वती जी के भजन-कीर्तन से पति दीर्घायु होता है और पत्नी को मनोवांछित लाभ मिलता है। इसीलिए सच्चे और पूरी श्रद्धा भाव से माता पार्वती और भगवान भोलेनाथ की आराधना करें।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS