हरियाली तीज कल: सुहागिन महिलाएं व्रत रखकर करेंगी शिव-पार्वती की पूजा

हरियाली तीज कल: सुहागिन महिलाएं व्रत रखकर करेंगी शिव-पार्वती की पूजा
X
पवित्र सावन माह में हरियाली अमावस्या के साथ सावन का उत्साह चरम पर पहुंच गया है। तो वहीं गुरुवार को हरियाली तीज का पर्व मनाया जाएगा। मां चामुण्डा दरबार के पुजारी गुरु पंडित रामजीवन दुबे ने बताया कि श्रावण शुक्ल पक्ष 3 तीज गुरुवार को हरियाली तीज महोत्सव महिलाओं के द्वारा धूमधाम से मनाया जावेगा।

पवित्र सावन माह में हरियाली अमावस्या के साथ सावन का उत्साह चरम पर पहुंच गया है। तो वहीं गुरुवार को हरियाली तीज का पर्व मनाया जाएगा। मां चामुण्डा दरबार के पुजारी गुरु पंडित रामजीवन दुबे ने बताया कि श्रावण शुक्ल पक्ष 3 तीज गुरुवार को हरियाली तीज महोत्सव महिलाओं के द्वारा धूमधाम से मनाया जावेगा। सुहागिन महिलाओं द्वारा व्रत के साथ शिव-पार्वती की पूजा की जावेगी।

हउन्होंने बताया कि इस दौरान मंदिरों व घरों में भक्त राधा कृष्ण का अलग-अलग स्वरूप में शृंगार करेंगे और झूला झुलाएंगे। शहर के राधा कृष्ण मंदिरों में यह सिलसिला रक्षाबंधन तक चलेगा। हरियाली तीज के साथ सावन में अब शिव के साथ-साथ राधा कृष्ण की पूजा अर्चना करेंगे। महिलाएं हरे परिधान धारण कर शृंगार करेगी और सावन के झूले झुलेंगी, अनेक महिलाओं द्वारा पति की लंबी उम्र और युवतियों द्वारा मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए व्रत भी रखा जाएंगा और शिव पार्वती की पूजा की जाएगी। ज्योतिषाचार्य विनोद रावत ने बताया कि श्रावण शुक्ल पक्ष 3 तीज गुरूवार 23 जुलाइ प्रमादी संवत्सर के राजा बुध है एवं मंत्री चन्द्र है।

Tags

Next Story