Hastrekha Shastra : हस्तरेखा से जानें, किन लोगों को होती है अचानक से धन की प्राप्ति

Hastrekha  Shastra :  हस्तरेखा से जानें, किन लोगों को होती है अचानक से धन की प्राप्ति
X
Hastrekha Shastra : ज्योतिष की मानें तो कुछ लोग जन्मजात ही धन संपन्न होते हैं और उनके जीवन में कभी भी कोई आर्थिक परेशानी नहीं होती है। समय-समय पर कुछ लोगों को अचानक से ही इतना धन प्राप्त हो जाता है कि, उनके जीवन में कभी भी विपन्नता आने का नाम ही नहीं लेती है, उनके चारों ओर संपन्नता ही सपन्नता बनी रहती है।

Hastrekha Shastra : ज्योतिष की मानें तो कुछ लोग जन्मजात ही धन संपन्न होते हैं और उनके जीवन में कभी भी कोई आर्थिक परेशानी नहीं होती है। समय-समय पर कुछ लोगों को अचानक से ही इतना धन प्राप्त हो जाता है कि, उनके जीवन में कभी भी विपन्नता आने का नाम ही नहीं लेती है, उनके चारों ओर संपन्नता ही सपन्नता बनी रहती है और उन्हें जीवन में सभी भौतिक सुख के साधन सुलभता से ही प्राप्त हो जाते हैं और मां लक्ष्मी जी की कृपा उनके जीवन में बनी रहती है।

वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें जीवनभर मृत्यु तुल्य कष्ट भोगने पड़ते हैं और उनके जीवन से दरिद्रता कभी भी जानें का नाम नहीं लेती है। ऐसे लोगों के जीवन में भौतिक सुख के साधनों का सदैव अभाव बना रहता है और उन्हें कभी भी मां लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त नहीं होती है।

वहीं कुछ लोगों की हथेली में ऐसी रेखाएं होती हैं, जोकि यह बताती हैं कि इन लोगों को जीवन में कभी भी अचानक से धन-दौलत की प्राप्ति हो सकती है। वहीं हस्तरेखा शास्त्र के द्वारा जीवन में होने वाले धन-लाभ आदि का भी पता लगाया जा सकता है और इसी से यह भी पता चलता है कि, किस व्यक्ति को कब और कैसे अचानक से धन-दौलत की प्राप्ति हो सकती है। तो आइए जानते हैं हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक, ऐसे कौन से लोग होते हैं, जिन्हें जीवन में अचानक से धन की प्राप्ति होती है।

हस्तरेखा शास्त्र की मानें तो जिन लोगों के हाथ में बनी सूर्य रेखा दोष रहित हो और एक से अधिक सूर्य रेखाएं होती हैं और वहीं जातक का हाथ भारी हो। तथा सूर्य और शनि की अंगुली सीधी और बराबर हो या फिर जातक की भाग्य रेखा मणिबंध से निकलती हो और सीधी शनि पर्वत पर पहुंच जाए तो ऐसा जातक अकूत संपत्ति का स्वामी होता है और उसके जीवन में कभी भी धन की कोई कमी नहीं होती है। ऐसे व्यक्ति को अचानक से धन की प्राप्ति होती रहती है।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)

Tags

Next Story