Hastrekha Shastra : हाथ की ये रेखा दिलाती है जीवन में बड़ी कामयाबी, एक बार देख लें अपने हाथों की लकीरें

Hastrekha Shastra : हाथ की ये रेखा दिलाती है जीवन में बड़ी कामयाबी, एक बार देख लें अपने हाथों की लकीरें
X
Hastrekha Shastra : हाथों में लकीरें तो सभी लोगों के होती हैं लेकिन कुछ लोगों के हाथों की लकीरें उन्हें सफलता के शिखर की ओर ले जाती हैं और वहीं कुछ लोगों के हाथों की रेखाएं उन्हें गरीब बने रहने के बारे में ही बताती रहती हैं। लेकिन बहुत कम लोगों के हाथों में होती हैं ऐसी रेखाएं जो उन्हें बहुत कम आयु में ही सफलता के शिखर की ओर ले जाती हैं।

Hastrekha Shastra : हाथों में लकीरें तो सभी लोगों के होती हैं लेकिन कुछ लोगों के हाथों की लकीरें उन्हें सफलता के शिखर की ओर ले जाती हैं और वहीं कुछ लोगों के हाथों की रेखाएं उन्हें गरीब बने रहने के बारे में ही बताती रहती हैं। लेकिन बहुत कम लोगों के हाथों में होती हैं ऐसी रेखाएं जो उन्हें बहुत कम आयु में ही सफलता के शिखर की ओर ले जाती हैं।

Also Read: महिलाओं की ये आदतें जानकर चौक जाएंगे आप, जानिए महिलाओं की कुछ सीक्रेट बातें

आपकी जो लाइफ लाइन होती है वहां से एक रेखा शनि पर्वत की ओर जाती है। और अगर इसके साथ ही आपका शनि पर्वत उभरा हुआ है। और यहां पर दो सूत्र रेखा भी हो, जिसे भाग्य रेखा भी कहते हैं। भाग्य रेखा टूटी-फूटी, कटी, फटी ना हो, तो ये रेखा आपके बिजनेस में या फिर आपके किसी भी कार्य में बड़ी सफलता दिला सकती है।

अगर वहीं इस रेखा के शनि पर्वत तक पहुंते-पहुंते दो रेखा और डिवाइड हो जाती हैं यानि डिवाइड होने वाली रेखाएं शनि पर्वत पर त्रिशूल का निशान बनाती हैं तो यही त्रिशूल का निशान आपको जीवन में और कम आयु में ही बहुत बड़ी सफलता दिलाता है। ऐसे लोग अपने जीवन में मल्टी टेलेंटेड होते हैं।

ये लोग अपने जीवन में अलग-अलग सोर्स को अपनाते हैं। और कमाई के लिए अनेक साधन जुटाने में लगे रहते हैं। परन्तु जब इन लोगों को किसी एक कार्य में रिस्पॉन्स ज्यादा मिलता है तो ये लोग उसे फुल टाइम करते हुए उसे और आगे बढ़ाते हैं। और अपनी बड़ी सफलता को पाते हैं।

क्योंकि ये लोग अपने स्किल के दम पर और अपने टेलेंट के दम पर ही मल्टीटास्क करते हैं। जिसके कारण और से ज्यादा इनको कम आयु में ही तर्जुबा हो जाता है। और इसी के साथ अपने इंटेलीजेंस को बढ़ाते हुए अपने कार्य में ये लोग सफलता पा लेते हैं। जो भी सुख-सुविधाएं इन्होंने अपने जीवन में सोची होती हैं ये लोग अपने जीवन में उन सबको हासिल कर लेते हैं।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story