Hastrekha Shastra: हथेली में ऐसे बनता है राजयोग!, जल्‍दी से ऐसे करें चेक क्यों मिलते हैं दुनिया के सारे सुख

Hastrekha Shastra: हथेली में ऐसे बनता है राजयोग!, जल्‍दी से ऐसे करें चेक क्यों मिलते हैं दुनिया के सारे सुख
X
Hastrekha Shastra: हथेली से हर व्यक्ति के जीवन के हर पहलु के बारे में जाना जा सकता है। उसकी आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी। उसके पास कितनी धन दौलत रहेगी और उसके पास कितनी धन-दौलत रहेगी, इन सब बातों के बारे में हस्तरेखा शास्त्री की मदद से जाना जा सकता है।

Hastrekha Shastra: हथेली से हर व्यक्ति के जीवन के हर पहलु के बारे में जाना जा सकता है। उसकी आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी। उसके पास कितनी धन दौलत रहेगी और उसके पास कितनी धन-दौलत रहेगी, इन सब बातों के बारे में हस्तरेखा शास्त्री की मदद से जाना जा सकता है। क्योंकि हथेली में कुछ ऐसी स्थितियां होती हैं जिन्हें हस्तरेखा शास्त्र में शुभ माना गया है। ये स्थितियां राजयोग बनाती हैं। वहीं जिन जातकों के हाथ में ये राजयोग बनता है, उन्हें अपने जीवन में तमाम सुख-सुविधाएं मिलती हैं और वे राजाओं जैसा जीवन जीते हैं।

ये भी पढ़ें: Vastu Shastra : मछलियां ऐसे भरती हैं धन भंडार, जानें घर में खुशहाली के ये उपाय

जिन लोगों के हाथ में घोड़ा, घड़ा, चक्र, पेड़ या स्तंभ का निशान हो वे राजाओं जैसा जीवन जीते हैं। ये लोग जीवन में खूब धन कमाते हैं और सारी सुख-सुविधाओं का आनंद लेते हैं। इसके अलावा हाथ में कमल, स्वास्तिक का निशान होना भी जातक पर मां लक्ष्मी की बेशुमार कृपा दिलाता है। ऐसे जातक अकूत संपत्ति के मालिक होते हैं। ऐसे जातक जिनके हाथ की छोटी उंगली के नीचे पुण्य रेखा हो , वे बेहद सौभाग्यशाली होते हैं और राजसुख भोगते हैं।

जिन लोगों के हाथों में शनिरेखा मणिबंध से लेकर मध्यमा उंगली तक जाए तो उन जातकों पर शनिदेव की विशेष कृपा रहती है। ऐसे जातक बेहद कर्मठ और आलीशान जिंदगी जीने के शौकीन होते हैं। ये लोग महंगी चीजें खरीदते हैं और खूब घूमते-फिरते हैं।

जिन लोगों के हाथ में त्रिशूल का निशान हो वे लोग भी खूब गौरवशाली जीवन जीते हैं। इन लोगों को समाज में खूब मान-सम्मान मिलता है। ये लोग राजनीति, धन या अध्यात्मिक क्षेत्र में जायें तो ऊंचा मुकाम पाते हैं।

जिन लोगों की हथेली में मछली का चिन्ह होता है, वे लोग बेहद ही सौभाग्यशाली होते हैं। ऐसे लोग बड़े बिजनेसमैन बनते हैं और देश-दुनिया में इनका कारोबार फैला हुआ होता है। ये लोग अपने उसूलों के साथ बिजनेस करते हैं और उसमें कोई समझौता नहीं करते हैं।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story