हस्तरेखा : किस क्षेत्र में उन्नति कर सकते हैं आप, आइए जानें

व्यक्ति जब जन्म लेता है तो वह अपना भाग्य अपनी मुट्ठी में लेकर ही पैदा होता है। अनादि काल से भी परंपरा चली आ रही है कि मनुष्य निंद्रा से उठते ही अपने दोनों हाथों को देखता है। और अपने कर्म को देखता है। क्योंकि मनुष्य के दोनों हाथों में ही उसका कर्म है, और उन्हीं दोनों हाथों में उसके भाग्य की लकीरें। तो आइए आप भी अपनी हस्त रेखाएं देखकर जानें की आपके हाथों की रेखाओं के मूल में आपके लिए क्या छिपा हुआ है। जिससे आप स्वयं अपने भाग्य का निर्माण कर सकें।
भाग्य को जानने के लिए हमें कभी भी इधर-उधर भटकने की जरुरत नहीं है। भगवान ने हमें दोनों हाथों की बंद मुट्ठी करके उत्पन्न किया है। इसलिए हम स्वयं ही अपने हाथों की दोनों मुट्ठी खोलकर अपने हाथों में विधाता के द्वारा लिखे गए भाग्य को जान सकते हैं।
गुरु पर्वत पर अगर त्रिशूल है, या त्रिशूल गुरू पर्वत की ओर जा रहा है तो समझ लीजिए कि जीवन के सोलहवें वर्ष में आपका भाग्य उदय होना शुरू हो गया है। गुरू पर्वत की ओर जाने वाला त्रिशूल आपको बताता है कि शिक्षा की आपके जीवन में कोई कमी नहीं होगी। आप किसी भी क्षेत्र में पीएचडी की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। आप शोधकर्ता बन सकते हैं। किसी विषय पर आप अनुसंधान कर सकते हैं। इसके अलावा आप की भी कारोबार में सफलता हासिल कर सकते हैं।
अगर ये त्रिशूल का निशान घूम कर शनि पर्वत की ओर आता है, तो आप लोहे, लकड़ी, स्टील या तेल के कारोबार में जीवन के बत्तीसवें वर्ष में आप सफलता प्राप्त करेंगे। और अगर यह त्रिशूल सूर्य पर्वत की ओर घूमता है तो या सूर्य पर्वत पर कोई सीधी रेखा है तो आप बहुत अच्छी सरकारी नौकरी, आईएस आफिसर आदि बन सकते हैं। इसके साथ ही आप राजनीति के क्षेत्र में बहुत अच्छे पद पर पहुंच सकते हैं। आपका इस तरह से 28वें और 38वें वर्ष में भाग्योदय होगा। यानि कि आप इन क्षेत्रों में जीवन के 28वें वर्ष और 38वें वर्ष में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
अगर बुध पर्वत की बात करें तो आप देखिए कि अगर यह त्रिशूल बुध पर्वत की तरफ घूमा हुआ है। तो आपके जीवन के क्षेत्र में मैनेजमेंट, सीए इत्यादि में आपका कैरियर बहुत अच्छा रहेगा। आप लेखन कला में बहुत प्रगति कर सकते हैं। इसके अलावा आप एक अच्छे चित्रकार बन सकते हैं। आपकी सोच और आपकी प्लानिंग हमेशा सटीक रहेगी। आप इंपीरियल के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम कर सकते हैं। आप बहुत अच्छे सलाहकार बन सकते हैं। इसके लिए आपके भाग्योदय की आयु 38 या 42 वर्ष है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS