Hemkund Sahib 2023: फिर शुरू हुई हेमकुंड यात्रा, बर्फबारी के वजह से आई थी रुकावट

Hemkund Sahib 2023: फिर शुरू हुई हेमकुंड यात्रा, बर्फबारी के वजह से आई थी रुकावट
X
Hemkund sahib yatra 2023: दो दिन से बर्फबारी (snowfall) के चलते रूकी हेमकुंड यात्रा एक बार फिर से प्रारंभ हो गई है। प्रशासन द्वारा पिछले दो दिन यात्रा को भारी बर्फ गिरने के वजह से यात्रा को रोक दिया गया था।

Hemkund Sahib Yatra 2023: दो दिन से बर्फबारी (snowfall) के चलते बाधित हेमकुंड यात्रा शनिवार से फिर प्रारंभ हो गई है। पुलिस (Police) के निगरानी में 1500 यात्रियों का समूह हेमकुंड (Hemkund) पहुंचा है। भक्तों के लिए यह बहुत ही खुशी की बात है, क्योंकि भारी बर्फ गिरने के वजह से दो दिन यात्रा को रोक दिया गया था। बताया जा रहा था कि हेमकुंड साहिब (Hemkund Sahib) का रास्ता अटलाकोटि (Atlakoti) से आगे तीन किमी तक भारी बर्फ गिरने के वजह से यात्रा रोक दी गई थी।

बता दें कि बर्फबारी के वजह से पुलिस प्रशासन (police administration) ने यात्रा को दो दिनों तक रोक दिया था। फिलहाल यात्रा को एसडीआरएफ (SDRF) की देखरेख में फिर से चालू कर दिया गया है। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (Gurdwara Prabandhak Committee) के मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि अब यात्रा वाले मार्ग पर कोई दिक्कत नहीं है। यात्रा पुलिस के देखरेख में फिर से प्रारंभ हो चुकी है।

श्रद्धालुओं ने यात्रा रूकने से किया था हंगामा

बता दें कि प्रशासन द्वारा पिछले दो दिन यात्रा को भारी बर्फ गिरने के वजह से रोक दिया गया था। शुक्रवार को मौसम साफ होने पर गुरुद्वारे के 20 सेवादार सहित 16 मजदूरों ने अलटाकोटी से हेमकुंड तक तीन किलोमीटर तक के रास्ते को बर्फ से खाली कर दिया, ताकि यात्रा को फिर से चालू किया जा सके। वहीं, शुक्रवार को यात्रियों ने यात्रा को एक बार फिर से शुरू किए जाने को लेकर हंगामा किया था। यात्रियों का कहना था कि उनको अनुमति दी जाए तो वो खुद ही यात्रा मार्ग में पड़े बर्फ को हटाकर यात्रा प्रारंभ करेंगे, लेकिन पुलिस ने किसी भी यात्री को इसकी आज्ञा नहीं दी। पुलिस अधीक्षक (Police Officer) प्रमोद सिंह डोबल ने बताया की यात्रा चालू होने के बाद भी मौसम (Season) पर प्रशासन नजर बनाए हुए है ।

Tags

Next Story