Hemkund Sahib 2023: फिर शुरू हुई हेमकुंड यात्रा, बर्फबारी के वजह से आई थी रुकावट

Hemkund Sahib Yatra 2023: दो दिन से बर्फबारी (snowfall) के चलते बाधित हेमकुंड यात्रा शनिवार से फिर प्रारंभ हो गई है। पुलिस (Police) के निगरानी में 1500 यात्रियों का समूह हेमकुंड (Hemkund) पहुंचा है। भक्तों के लिए यह बहुत ही खुशी की बात है, क्योंकि भारी बर्फ गिरने के वजह से दो दिन यात्रा को रोक दिया गया था। बताया जा रहा था कि हेमकुंड साहिब (Hemkund Sahib) का रास्ता अटलाकोटि (Atlakoti) से आगे तीन किमी तक भारी बर्फ गिरने के वजह से यात्रा रोक दी गई थी।
बता दें कि बर्फबारी के वजह से पुलिस प्रशासन (police administration) ने यात्रा को दो दिनों तक रोक दिया था। फिलहाल यात्रा को एसडीआरएफ (SDRF) की देखरेख में फिर से चालू कर दिया गया है। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (Gurdwara Prabandhak Committee) के मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि अब यात्रा वाले मार्ग पर कोई दिक्कत नहीं है। यात्रा पुलिस के देखरेख में फिर से प्रारंभ हो चुकी है।
Sri Hemkund Sahib Yatra resumed after the weather cleared. Pilgrims are being sent towards Sri Hemkund Sahib: Uttarakhand Police
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 27, 2023
(Pic source: Uttarakhand Police Twitter handle) pic.twitter.com/t2roGvRBk1
श्रद्धालुओं ने यात्रा रूकने से किया था हंगामा
बता दें कि प्रशासन द्वारा पिछले दो दिन यात्रा को भारी बर्फ गिरने के वजह से रोक दिया गया था। शुक्रवार को मौसम साफ होने पर गुरुद्वारे के 20 सेवादार सहित 16 मजदूरों ने अलटाकोटी से हेमकुंड तक तीन किलोमीटर तक के रास्ते को बर्फ से खाली कर दिया, ताकि यात्रा को फिर से चालू किया जा सके। वहीं, शुक्रवार को यात्रियों ने यात्रा को एक बार फिर से शुरू किए जाने को लेकर हंगामा किया था। यात्रियों का कहना था कि उनको अनुमति दी जाए तो वो खुद ही यात्रा मार्ग में पड़े बर्फ को हटाकर यात्रा प्रारंभ करेंगे, लेकिन पुलिस ने किसी भी यात्री को इसकी आज्ञा नहीं दी। पुलिस अधीक्षक (Police Officer) प्रमोद सिंह डोबल ने बताया की यात्रा चालू होने के बाद भी मौसम (Season) पर प्रशासन नजर बनाए हुए है ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS