Holi 2021 : होली के ये चमत्कारी टोटके कर सकते हैं आपको मालामाल

Holi 2021 : होली के ये चमत्कारी टोटके कर सकते हैं आपको मालामाल
X
  • हमारे धर्मशास्त्रों और कर्मकांड की पुस्तकों के अनुसार होलिका दहन (Holika Dahan) की रात का अत्यंत महत्व होता है।
  • होलिका दहन की रात किए जाने वाले उपाय मनवांछित लाभ प्रदान करा सकते हैं।

Holi 2021 : हमारे धर्मशास्त्रों और कर्मकांड की पुस्तकों के अनुसार होलिका दहन (Holika Dahan) की रात का अत्यंत महत्व होता है। होलिका दहन की रात को मनवांछित लाभ प्रदान करने के लिए आप लोगों को कुछ उपाय करने चाहिए। चाहें जैसा भी समय हो उसका निराकरण या कोई भी अभिलाषा हो उसकी पूर्ति होलिका दहन की रात को कुछ छोटे-छोटे उपाय और टोटके करने से हो जाती है। तो आइए जानते हैं होली (Holi) के कुछ चमत्कारी उपायों के बारे में।

Also Read : Lal Kitab : जानिए, बुरी नजर, बद्दुआ, हाय उतारने का ये असरदार उपाय

  • होली के दिन लोग दूसरों के अहित के लिए टोने-टोटके बहुत कराते हैं और इसीलिए सफेद खाद्य पदार्थों का प्रयोग सबसे ज्यादा किया जाता है। अत: होलिका दहन वाले दिन किसी भी अन्य व्यक्ति के घर सफेद खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • होलिका दहन के दिन अपनी जेब में किसी काले रूमाल अथवा काले कपड़े में काले तिल बांधकर रखें और रात को उसे जलती हुई होलिका में डाल दें। इस उपाय से यदि किसी व्यक्ति ने आपके ऊपर पहले से भी कोई टोना-टोटका किया हुआ होगा तो वह समाप्त हो जाएगा।

Also Read : आप भी चाहती हैं मनचाहा वर तो महादेव के इस मंत्र का करें जप, पूरी हो जाएगी मनोकामना

  • होली के दिन सुबह से ही किसी भी ऐसे व्यक्ति से जिससे आपका मनमुटाव हो या कोई भी आपका शत्रु हो उससे कोई ऐसी वस्तु ना लें जैसे कि पान, इलायची, लौंग, मिठाई आदि। होली के दिन यथासंभव अपना सिर भी ढककर रहें।
  • यदि आपको लगता है कि लाख प्रयासों के बावजूद भी आपका व्यापार-कारोबार में वृद्धि नहीं हो रही है तो होलिका दहन से एक दिन पहले फिटकरी के छह टुकड़े अपनी दुकान, मकान, ऑफिस आदि में छिपा दें और अगले दिन उन्हें लेकर होलिका दहन के समय कपूर व किसी अनाज के साथ जलती हुई होलिका में चुपचाप डाल दें। इससे आपके कारोबार और बिजनेस में वृद्धि होना शुरू हो जाएगी।
  • होली वाले दिन सुबह-सुबह एक एकाक्षी नारियल लेकर उस पर सिन्दूर, धूप, दीप, नैवेद्य चढ़ाकर उसके बाद उसे लाल वस्त्र में बांधकर माता लक्ष्मी से अपने यहां पर वास करने की प्रार्थना करें और उस नारियल को अपने व्यवसायिक स्थल पर रख दें। ऐसा करने से आपका व्यवसाय प्रतिदिन बढ़ने लगेगा।
  • होली के दिन होलिका की राख लाकर उसकी स्याही बना लें और लोहे की कील या किसी चीज से एक सफेद कागज पर अपना मुकद्दमा नंबर और शत्रु का नाम लिखकर दोबारा जाकर होलिका में डाल दें और हाथ जोड़कर मन ही मन अपनी विजय के लिए प्रार्थना करें। आपको अवश्य ही सफलता की प्राप्ति होगी। मगर आपको ध्यान रखना होगा कि इस टोटका को आप बिलकुल चुपचाप करें और किसी को भी ना बताएं।
  • होलिका दहन के बाद रात में वहां से आग लाकर उससे घर में गोबर के उपले जलाकर उसमें नारियल की गिरी और गेंहू की बालियां भूनकर खानी चाहिए। इससे धन, यश और निरोगी काया की प्राप्ति होती है।
  • यदि पति-पत्नी में आपस में अनबन रहती है तो होली के दिन पांच-पांच रत्ती के पांच मोतियों का ब्रेसलेट पहनें। इससे आपके दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। और आपके बीच फिर से प्रेम पनपने लगेगा।
  • अगर आपको अपने व्यापार या नौकरी से लाभ नहीं मिल रहा है अथवा आपको काफी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है तो होलिका दहन होने के बाद घर में पूजास्थल पर नारियल चढ़ाएं। इससे आपके घर में स्थापित देवी-देवता प्रसन्न होते हैं और कार्य में धनलाभ भी होता है।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story