Holi Ke Upay: होलिका दहन पर क्यों उग्र हो जाते हैं राहु, जानें कारण और इससे बचाव के उपाय

Holi Ke Upay: होलिका दहन पर क्यों उग्र हो जाते हैं राहु, जानें कारण और इससे बचाव के उपाय
X
Holi Ke Upay: होलिका दहन के समय राहु के दुशप्रभाव से कैसे बचें और राहु का प्रभाव होना अशुभ के संकेत को दर्शाता है।

Holi Ke Upay: ज्योतिष विद्या के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि होलिका दहन के समय आपके ऊपर राहु का आप पर प्रभाव हो सकता है। राहु का प्रभाव होना अशुभ के संकेत को दर्शाता है। यह आपके साथ किसी तरह की दुर्घटना को अंजाम दे सकता है। तो आइए जानते हैं इससे कैसे बचें...

कब है होली

इस साल 2023 में 7 मार्च मंगलवार को होलिका दहन और 8 मार्च को रंग वाली होली या दुल्हेंडी है। ज्योतिष के मुताबिक, इस साल भी होलिका दहन के समय रात में राहु का दूष प्रभाव रहेगा। कहा जा रहा है कि राहु इस समय उग्र प्रभाव में रहते हैं। जिसका सीधा असर उस व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है, जिसकी कुंडली में राहु विराजमान हैं। ज्योतिष के अनुसार, यह किसी अशुभ काम को उस दिन भी पूरी ताकत के साथ अंजाम दे सकते हैं।

जानें क्यों होते है राहु उग्र

होलिका दहन पर माना जा रहा है कि अन्य ग्रहों की तुलना में इस बार राहु की ग्रह दशा कमजोर है और उनका स्थान नीचे है। जिसके कारण यह जल्दी उग्र देखने को मिलेंगे। यह एक पाप का ग्रह है, जिसे कुछ टोटकों के जरिये खत्म किया जा सकता है ।

इसके दुष्प्रभाव के नुकसान

• राहु के दुष्प्रभाव से आप किसी बुरे संगत में पड़ सकते हैं।

• राहु के दुष्प्रभाव से आप पर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव पड़ सकता है।

• राहु के दुष्प्रभाव से आपकी वाणी में कठोरता आ सकती है।

• राहु के दुष्प्रभाव से आपके पारिवारिक जीवन पर असर पड़ सकता है।

• राहु के दुष्प्रभाव से आपको स्किन संबंधी रोग हो सकता है।

इसके दुष्प्रभाव से बचने के उपाय

• राहु के दुष्प्रभाव से बचने के लिए भगवान शिव की पूजा करें और उनके मंत्रों का जाप करें।

• राहु के दुष्प्रभाव से बचने के लिए आप शनि देव की पूजा और हनुमान चालिसा का पाठ करें।

• राहु के दुष्प्रभाव से बचने के लिए रोजाना पीपल के पेड़ में जल दें।

• राहु के दुष्प्रभाव से बचने के लिए ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं सः राहवे नमः का जाप करें।

डिस्क्लेमर: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story