Holi 2022: होली से पहले जमीन में गाड़ दें ये चीज, खूब होगी तरक्की

Holi 2022: होली से पहले जमीन में गाड़ दें ये चीज, खूब होगी तरक्की
X
Holi 2022: होली के दिन को खासकर बहुत ही पवित्र दिन माना जाता है। होली का दिन बुरी शक्ति का नाश करने का सबसे अच्छा दिन होता है। बुरी शक्तियों में हमारे घर की गरीबी और नकारात्मक शक्तियां भी आती हैं। तो वहीं होली के दिन कुछ चीजें जमीन में गाड़ देने से भी बुरी शक्तियों का नाश हो जाता है और घर में जो लोग लगातार बीमार रहते हैं, उनकी बीमारी समाप्त हो जाएगी। तथा आपके घर की गरीबी जड़ से समाप्त हो जाएगी।

Holi 2022: होली के दिन को खासकर बहुत ही पवित्र दिन माना जाता है। होली का दिन बुरी शक्ति का नाश करने का सबसे अच्छा दिन होता है। बुरी शक्तियों में हमारे घर की गरीबी और नकारात्मक शक्तियां भी आती हैं। तो वहीं होली के दिन कुछ चीजें जमीन में गाड़ देने से भी बुरी शक्तियों का नाश हो जाता है और घर में जो लोग लगातार बीमार रहते हैं, उनकी बीमारी समाप्त हो जाएगी। तथा आपके घर की गरीबी जड़ से समाप्त हो जाएगी। वहीं अगर आपके घर में पैसे नहीं टिकते हैं तो वह समस्या भी दूर हो जाएगी। घर में पैसा टिकना शुरु हो जाएगा। ऐसे ही अगर किसी व्यक्ति को बीमारी है और वह डॉक्टरी इलाज के बाद भी ठीक नहीं हो पा रही है तो यह बीमारी भी समाप्त हो जाएगी। किसी ने अगर आपकी दुकान या मकान को बांध दिया है और आपकी दुकान नहीं चल रही है तथा आपको घर में रहने पर भारी भारीपन का अनुभव हो रहा है तो ये सारी समस्या और परेशानियां एक ही उपाय से और एक ही बार में समाप्त हो जाएगी। तो आइए जानते हैं उस उपाय के बारे में...

ये भी पढ़ें: Holi 2022: होली के दिन पहन लो ये यंत्र, बन जाओगे दौलतमंद

आपको होली के दिन या होली से एक दिन पहले अपने घर का सारा कचरा आपको एकत्रित करना है और उसे घर से बाहर फेंक देना है। क्योंकि कचरे को राहू का प्रतीक माना जाता है। घर में आप जितना ज्यादा कचरा फैलाएंगे, उतना ही ज्यादा आपके घर में लड़ाई-झगडे होते हैं और गरीबी आती है। इसीलिए इस सारे कचरे को एक साथ किसी चीज में भरकर एक सुनसान जगह में जाकर जला दें अथवा उसे जमीन में गाड़ दें। इससे आपके घर से राहू रुपी कचरा बाहर हो जाएगा और आपके घर से सारी परेशानियां समाप्त हो जाएगी।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story