पति-पत्नी, प्रेमी-प्रेमिका को वश में करने के उपाय

आप अपने पति-पत्नी अथवा प्रेमी-प्रमिका को अपने वश में करना चाहते हैं। अथवा आप अपने टूटते हुए रिश्तों को बचाना चाहते हैं तो उसके लिए हमारे शास्त्रों और लाल किताब में कुछ वशीकरण के उपाय बताये गए है जिनको करने से आप अपने रिश्तों को बचा सकते हैं। और अपना जीवन सुखमय बना सकते हैं। तो आइए आप भी जानें इन उपायों के बारे में जरुरी बातें।
अगर आपके पति, पत्नी, प्रेमिका अथवा पति का आपके प्रति प्रेम-भाव कम हो गया है, या आपको लगता है कि आपको अब उतना प्यार और लगाव नहीं मिलता है तो ऐसी स्थिति में तीन इलायची भगवान श्रीकृष्ण का स्मरण करके अपनी बगल से स्पर्श करते हुए शुक्रवार के दिन छिपा करके रखना चाहिए। अगर आप महिला हैं और आप साड़ी पहनती हैं तो आप इन इलायची को अपने पल्लू में बांधकरके रख सकती हैं। अथवा आप कोई दूसरा परिधान पहनते हैं जैसे जींस या सूट इत्यादि तो आप इन इलायची को रूमाल में बांधकर अपने साथ रख सकते हैं। इन इलायचियों को 24 घंटे अपने साथ रखना चाहिए। और अगले दिन यानि शनिवार को इन इलायचियों को पीस करके किसी भी व्यंजन में मिलाकरके अपने पति,प्रेमी अथवा प्रेमिका किसी भी बहाने से आप खिला दें, तो तीन शुक्रवार के अंदर ही आपको इसका असर नजर आने लगेगा।
अगर पति, पत्नी, बॉयफ्रेंड अथवा गर्लफ्रेंड आपस में एक साथ भोजन करते हैं तो एक-दूसरे का झूठा भोजन खाते हैं तो उनमें आपस में प्यार बना रहता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आपका पति किसी दूसरी महिला के वश में भी है, अथवा उसका दिमाग कहीं इधर-उधर भी जाता है तो भोजन करने से और एक-दूसरे का झूठा भोजन खाने से इसका प्रभाव भी कम हो जाता है। यह उपाय महिलाओं के लिए, और रिलेशन में रहने वाली लड़कियों के लिए बहुत ही कारगर होता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS