karva chauth vrat 2020: आप विदेश में हैं तो ऐसे करें चौथ माता का पूजन

karva chauth vrat 2020 : आप अगर कहीं विदेश में हैं अथवा आप अपने घर से दूर हैं और आपके साथ करवा चौथ का व्रत रखने वाला कोई नहीं हैं। और आप थालियों को घुमाकर पूजा करने वाले हैं। तो अकेले आप किस तरीके से करवा चौथ की पूजा करें।
सबसे पहले आप ऐसी स्थिति में कभी भी निराश ना हों। और आप चौथ माता का ध्यान करते हुए यह सोचें कि चौथ माता आपके साथ हैं। और आपको आशीर्वाद देने के लिए तैयार बैठी हैं। इसलिए सबसे पहले एक कलश की स्थापना कर लें। और कलश में जल भर कर रख लें। अगर हो सके तो आप कलश के ऊपर केले के पत्ते के साथ नारियल रख लें। और अगर आप नारियल आदि नहीं रख सकते हैं तो आप केवल कलश को पानी से भरकर उसे ढक्कर रखिए। और कलश के ऊपर कुछ चावल के दाने डाल दीजिए। आपके इस प्रकार पूजन करने से भी चौथ माता प्रसन्न हो जाएगी। और पूजन करते समय अपने मन में ऐसी धारणा लाए कि हमने चौथ माता को अपने सम्मुख स्थापित कर लिया है। और ये सोचें कि हमारे साथ पूजन में चौथ माता रहेंगी। तथा जब भी आप पूजन की थाली को घुमाते हैं तो सबसे पहले बांये हाथ से दांये हाथ की ओर हमें पूजा की थाली यानि आरती की थाली घुमानी होती है। तो इस प्रकार से आपको कलश के चारो तरफ पूजन की थाली सात चक्कर या जितने चक्कर आप चाहें घुमानी है। और कलश के ऊपर आपको आम के पत्ते जरुर रखने चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS