Garuda Puran: इन लोगों से प्रेम करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है, बढ़ सकती हैं आपके जीवन में परेशानियां

Garuda Puran: हिन्दू धर्म में गरुड़ पुराण एक ऐसा पुराण है, जिसमें लिखी गई बातों का वर्णन भगवान नारायण ने किया है। यदि व्यक्ति समय रहते गरुड़ पुराण में लिखी बातों को समझता है और उन्हें अपने जीवन में उतारता है तो वह अपने जीवन को बेहतर बनाने के साथ-साथ ही मृत्यु के बाद भी सदबुद्धि प्राप्त कर सकता है। वहीं गुरुड़ पुराण में कुछ ऐसे काम भी बताए गए हैं जिन्हें नहीं करना चाहिए। गरुड़ पुराण के अनुसार, जीवन में पांच लोगों के साथ कभी भी अधिक प्यार नहीं जताना चाहिए। क्योंकि ये प्यार आपके लिए ही परेशानी का सबव बन जाता है। तो आइए जानते हैं कौन से हैं वे पांच लोग।
गुस्सैल व्यक्ति
जिस व्यक्ति को गुस्सा अधिक आता है, उससे प्यार और शालीन भाषा में आप बात करेंगे तो वह आपको कमजोर समझेगा और आपको दबाने की कोशिश भी करेगा। ऐसे व्यक्ति से हमेशा कठोरता के साथ ही पेश आना चाहिए। उनपर दया भाव और प्यार नहीं दिखाना चाहिए।
आलसी और लापरवाह व्यक्ति
ऐसे व्यक्ति जो काम को लेकर आलस्य दिखाते हैं और लापरवाही बरतते हैं और काम को देखकर किसी ना किसी बात का बहाना बनाकर टाल देते हैं, उनको कभी भी प्यार और दया नहीं दिखाना चाहिए। क्योंकि अगर आप ऐसा करेंगे तो काम में ढिलाई होने लगेगी। ऐसा व्यक्ति के साथ हमेशा कठोर बनकर रहें और कठोर तरीके आजमाने से आप इनसे अपना काम निकलवा सकते हैं।
महिला
महिला घर का आधार होती है। अगर वो चाहे तो घर को स्वर्ग बना दें और ना चाहे तो घर को नर्क भी बना देती है। परिवार में सब प्यार से एकजुट होकर रहें। इसके लिए जरुरी है कि, आप अपने व्यवहार में थोड़ी सख्ती बरतें। अगर आप हमेशा महिला से प्यार से बात करेंगे तो हो सकता है कि, वो निरंकुश हो जाए और सबको अपने अनुसार चलाने लगे और अपनी मनमानी करने लगे।
नौकर
अगर आप नौकर के साथ प्रेमपूर्वक व्यवहार रखेंगे तो वह आपके साथ मित्र की तरह व्यवहार करने लगेगा। ऐसे में वो आपका अपमान भी कर सकता है और सिर्फ इतना ही नहीं वह आपकी बातों की अवहेलना भी कर सकता है। इसके लिए कभी भी आप नौकर के साथ प्यार से पेश ना आएं। बल्कि सख्त रहें और उतनी ही बात करें जितनी कि आपको जरुरी लगे।
ढोलक
अगर आप ढोलक या अन्य वाद्ययंत्रों को दया भाव से प्रेमपूर्वक बजाएंगे तो उनकी आवाज कभी भी अच्छी नहीं आएगी। वहीं यदि आप उन्हें कठोरता से बजाएंगे तो उनकी आवाज वैसी ही आएगी जैसा कि आप चाहते हैं। इसीलिए इनको भी प्यार से कभी भी नहीं बजाना चाहिए।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS