Spiritual News: बलुआ पत्थर की मूर्तियों की बढी मांग, जानें इसके पीछे की वजह

Spiritual News: बलुआ पत्थर की मूर्तियों की बढी मांग, जानें इसके पीछे की वजह
X
मध्य प्रदेश के ग्वालियर को अद्वितीय संपदाओं का धनी माना जाता है। यहां पाए जाने वाले खनिज तत्व की ग्वालियर में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में डिमांड रहती है। इतना ही नहीं इसके अलावा इस खनिज तत्व की विदेशों में भी भारी मांग रहती है।

Spiritual News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर को अद्वितीय संपदाओं का धनी माना जाता है। यहां पाए जाने वाले खनिज तत्व की ग्वालियर में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में डिमांड रहती है। इतना ही नहीं इस खनिज तत्व की विदेशों में भी भारी मांग रहती है। इसी कड़ी में ग्वालियर में बलुआ पत्थर से तैयार होने वाली कलाकृतियों की मांग इन दिनों ज्यादा हो रही है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए वहां के लोगों का रुझान एक बार फिर पत्थर से बनी चीजों की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहा है। ऐसे में अभी सबसे ज्यादा डिमांड बलुआ पत्थर से बनी मूर्ति की हो रही है।

ग्वालियर के मूर्तिकारों को लाखों रुपये का मिला ऑर्डर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में राम वन गमन पथ में सप्त ऋषि की मूर्तियों का निर्माण शुरू होने वाला है। इसके लिए ग्वालियर के मूर्तिकारों को लाखों रुपये का ऑर्डर दिया गया है। वहीं, यहां पर भगवान राम की 3 बड़े आकार की प्रतिमा तैयार की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, हाल ही में महाकाल लोक में आंधी के चलते फाइबर व अन्य सामग्री से बनी हुई कई मूर्तियां क्रैक हो गई थी। इसके चलते काफी नुकसान हुआ था।

ये भी पढ़ें... Nag Panchami 2023: क्यों मनाया जाता है नागपंचमी का त्योहार, जानें इसके पीछे की पौराणिक कथा

इस शहर में मूर्तिकार पत्थर से बहुत ही सुंदर और मजबूत मूर्तियां तैयार करते हैं। वहीं, यहां पर करीब हर रोज 10 से 20 मूर्तिकार मूर्तियों को रूप देने में लगे रहते हैं। वहीं, इस विषय पर वहां मौजूद एक कलाकार ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि ज्यादा स्तर पर अभी मूर्तियों के ऑर्डर आ रहे हैं। यहां पर अलग-अलग तरह की मूर्तियां बनाई जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि हाल ही में मिले ऑर्डर के लिए पत्थर की कटिंग की काम शुरू कर दिया गया है।

Tags

Next Story