Indira Ekadashi 2020 Date And Time : इंदिरा एकादशी पर जरूर करें ये काम, भगवान विष्णु का मिलेगा पूर्ण आशीर्वाद

Indira Ekadashi 2020 Date And Time : इंदिरा एकादशी पर जरूर करें ये काम, भगवान विष्णु का मिलेगा पूर्ण आशीर्वाद
X
Indira Ekadashi 2020 Date And Time : इंदिरा एकादशी (Indira Ekadashi) के दिन कौन से कार्य आपको करने चाहिए यह जानकर आप इस दिन का पूरा लाभ प्राप्त करते हैं और साथ ही भगवान विष्णु (Lord Vishnu) का आशीर्वाद भी प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं इंदिरा एकादशी के दिन क्या करना चाहिए।

Indira Ekadashi 2020 Date And Time : इंदिरा एकादशी 13 सिंतबर 2020 (Indira Ekadashi 13 September 2020 ) को मनाई जाएगी। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा (Lord Vishnu Puja) की जाती है। लेकिन इसके साथ ही ऐसे कई कार्य हैं जिन्हें करने से आप अपने लाभों को इस दिन बढ़ा सकते हैं तो आइए जानते हैं।इंदिरा एकादशी के दिन क्या करें।

इंदिरा एकादशी के दिन क्या करें (Indira Ekadashi Ke Din Kya Kare)

1. इंदिरा एकादशी व्रत के नियमों का पालन दशमी तिथि से ही करना चाहिए। आपको दशमी तिथि से ही नमक का त्याग कर देना चाहिए।

2. इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन अवश्य करना चाहिए। यदि कोई व्यक्ति ऐसा नहीं करता है तो उसे भगवान विष्णु के क्रोध का भागीदार बनना पड़ता है।

3. इंदिरा एकादशी के दिन रात्रि जागरण अवश्य करना चाहिए। ऐसा करने वाले व्यक्ति को कई सालों की तपस्या का फल प्राप्त होता है।

4.यदि आपने व्रत किया है तो आप इंदिरा एकादशी के दिन फलाहार कर सकते हैं।

5.इंदिरा एकादशी पर भगवान विष्णु को तुलसी अवश्य ही अर्पित करें। क्योंकि एकादशी व्रत में यदि भगवान विष्णु को तुलसी अर्पित नहीं की जाती तो उस व्रत का फल निष्फल ही रहता है।

6. यदि आप इंदिरा एकादशी का व्रत नहीं कर सकते तो आपको इस व्रत की कथा अवश्य ही सुननी चाहिए। क्योंकि शास्त्रों के अनुसार इंदिरा एकादशी की कथा सुनने मात्र से ही 100 गायों के दान के बारबर फल प्राप्त होता है।

7.आप इस दिन यदि आप व्रत नहीं भी कर रहें तो भी आपको सूर्योदय से पहले ही उठना चाहिए। क्योंकि एकादशी के दिन सूर्योदय के बाद उठना अनुकूल नहीं माना जाता। 8.इंदिरा एकादशी के दिन भगवान विष्णु को ऋतुफल अवश्य अर्पित करना चाहिए और उन्हें पीली मिठाई का ही भोग लगाना चाहिए।

9.इंदिरा एकादशी के व्रत का पारण द्वादशी के दिन ही करना चाहिए। एकादशी के दिन व्रत का पारण नहीं किया जाता। यदि कोई ऐसा करता है तो उसका एकादशी का व्रत सफल नहीं होता।

10. आपको इंदिरा एकादशी के व्रत का पारण करने के बाद गाय को भोजन अवश्य करना चाहिए और साथ ही किसी निर्धन व्यक्ति या ब्राह्मण को दान भी अवश्य देना चाहिए।

Tags

Next Story