Indira Ekadashi 2020 Date And Time : इंदिरा एकादशी व्रत के नियम

Indira Ekadashi 2020 Date And Time : अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को इंदिरा एकादशी (Indira Ekadashi) मनाई जाती है। शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि यह एकादशी श्राद्ध पक्ष में आती है इसलिए इस एकादशी को बहुत अधिक महत्व दिया जाता है। इंदिरा एकादशी का व्रत (Indira Ekadashi Vrat) करने वाले व्यक्ति को सभी पापों से मुक्ति मिलती है और उसके जीवन में सुखों की वृद्धि होती है तो चलिए जानते हैं इंदिरा एकादशी व्रत के नियम।
इंदिरा एकादशी व्रत के नियम (Indira Ekadashi Vrat Ke Niyam)
1.इंदिरा एकादशी व्रत के नियमों का पालन दशमी तिथि से ही करना अनिवार्य होता है। इसलिए दशमी तिथि से ही इंदिरा एकादशी के नियमों का पालन करें।
2. इस दिन सुबह किसी पवित्र नदी , कुंड या कुंए में स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करने चाहिए और व्रत का संकल्प लेना चाहिए।
3. आपको इस दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करनी चाहिए और उन्हें पीले रंग के फूल,पीले रंग की मिठाई और ऋतुफल अवश्य अर्पित करने चाहिए।
4.इंदिरा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा में उन्हें तुलसी दल अवश्य अर्पित करें। क्योंकि तुलसी दल के बिना भगवा विष्णु की पूजा अधूरी मानी जाती है।
5.इस दिन आपको भूलकर भी चावलों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। क्योंकि इस दिन चावल का प्रयोग निषेध माना जाता है।
6.यदि आप इंदिरा एकादशी का व्रत कर रहे हैं तो आपको इंदिरा एकादशी की कथा अवश्य पढ़नी या सुननी चाहिए।
7.आपको इस दिन किसी की निंदा नहीं करनी चाहिए और न हीं झूठ बोलना चाहिए।
8.इंदिरा एकादशी के दिन आपको बुजुर्गों, निर्धन व्यक्ति या ब्रह्माणों का अपमान भूलकर भी नहीं करना चाहिए।
9. आपको इस दिन किसी पशु या पश्री को भी न तो सताना चाहिए और न हीं मारना चाहिए।
10.इंदिरा एकादशी व्रत का पारण दूसरे दिन यानी द्वादशी तिथि के दिन किया जाता है। इसलिए द्वादशी तिथि को ही इंदिरा एकादशी व्रत का पारण करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS