Indira Ekadashi in 2020 : जानिए क्या है पितृ पक्ष में पड़ने वाली इंदिरा एकादशी का महत्व

Indira Ekadashi in 2020 : पितृ पक्ष (Pitru Paksha) में पड़ने वाली इंदिरा एकादशी साल 2020 में 13 सिंतबर 2020 (13 September 2020) को मनाई जाएगी। श्राद्ध पक्ष में आने के कारण इस एकादशी का महत्व कई गुना बढ़ जाता है।यदि आप इंदिरा एकादशी के महत्व के बारे में नहीं जानते तो आज हम आपको बताएंगे पितृ पक्ष में पड़ने वाली इंदिरा एकादशी का महत्व।
पितृ पक्ष की इंदिरा एकादशी का महत्व (Pitru Paksha Indira Ekadashi Importance)
इंदिरा एकादशी का व्रत करने से मन और शरीर दोनों ही संतुलित रहते हैं। इस समय एकादशी के उपवास से गंभीर रोगों से रक्षा होती है। पाप नाश के लिए और अपने पितरों की शांति के लिए अश्विन मास की इंदिरा एकादशी का व्रत अवश्य रखना चाहिए। यह एकादशी पूर्वजों को मुक्ति दिलाने के लिए विशेष मानी जाती है। सभी एकादशियों की तरह ही इस दिन भी भगवान विष्णु की पूजा की अर्चना की जाती है।
पितृ पक्ष में आने के कारण इस एकादशी का महत्व बहुत अधिक बढ़ जाता है। इस दिन यदि कोई साधक पूरा दिन व्रत रखता है और अपने पितरों के नाम से ब्राह्मणों और गरीबों को दान देता है तो इसका फल न केवल उसके पितरों को बल्कि उसे भी प्राप्त होता है। ऐसा करने से उस व्यक्ति के पितरों को तो शांति मिलती ही है साथ ही उस व्यक्ति के जीवन के सभी कष्ट समाप्त होते हैं और उसे जीवन के सभी सुखों की प्राप्ति होती है।
इंदिरा एकादशी का व्रत करने वाले व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए। उसे इस दिन क्रोध बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए और न हीं किसी प्रकार का कोई झूठ बोलना चाहिए। इस दिन यदि आप अपने पितरों का श्राद्ध कर रहे हैं तो पूरी श्रद्ध के साथ ही करें नहीं तो आपके पितरों को इसका फल प्राप्त नहीं होगा। इस दिन आपको गाय, कुत्ते,कौए और चीटियों को भोजन अवश्य कराना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS