Janmashtami 2020 Ki Kab Hai : 11 या 12 अगस्त जानिए कब मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी

Janmashtami 2020 Ki Kab Hai : 11 या 12 अगस्त जानिए कब मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी
X
Janmashtami 2020 Ki Kab Hai: जन्माष्टमी (Janmashtami) भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है। इसी दिन भगवान विष्णु ने कृष्ण रूप में अवतार लिया था।लेकिन इस बार कृष्ण जन्माष्टमी ( Krishna Janmasthami) दो दिन मनाई जाएगी। ऐसे में आप किस दिन व्रत रखें आइए जानते हैं...

Janmashtami 2020 Ki Kab Hai : जन्माष्टमी का त्योहार (Janmashtami Festival) भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। लेकिन इस बार जन्माष्टमी दो दिन पड़ रही है। ऐसे में आप जन्माष्टमी का व्रत (Janmashtami Vrat) 11 अगस्त को रखें या 12 अगस्त को रखें। इस बात को लेकर चिंतित हैं तो आज हम आपकी यह चिंता दूर कर देंगे तो चलिए जानते हैं जन्माष्टमी 11 अगस्त को है या 12 अगस्त को है।

कब है कृष्ण जन्माष्टमी (Kab Hai Krishna Janmasthami)

जन्माष्टमी को भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस त्योहार को सिर्फ भारत में नहीं बल्कि विदेशों में भी पूरी आस्था और हर्षोल्लास के साथ के मनाया जाता है। जन्माष्टमी के दिन ही भगवान विष्णु ने श्री कृष्ण के रूप में अवतार लिया था।भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को इस त्योहार को मनाया जाता है।श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर कान्हा जी को मनमोहक रूप से सजाया जाता है और साथ ही मंदिरों को भी सजाया जाता है।

जन्माष्टमी के दिन रात्रि 12 बजे तक का व्रत किया जाता है। मंदिरों में झांकिया सजाई जाती हैं और भगवान कृष्ण को झूला झूलाया जाता है। साल 2020 में अष्टमी तिथि की शुरुआत 11 अगस्त को सुबह 9 बजकर 10 मिनट से होगी और इसका समापन 12 अगस्त 2020 को सुबह 9 बजकर 16 मिनट पर होगा। इसलिए जो लोग अष्टमी तिथि में व्रत खोलते हैं वह 11 अगस्त को व्रत रखेंगे

वहीं जो लोग सूर्योदय की तिथि से जन्माष्टमी की व्रत रखते हैं वह 12 अगस्त को जन्माष्टमी का व्रत रखेंगे। जो लोग 11 अगस्त को जन्माष्टमी का व्रत रखेंगे उनके लिए पूजा का समय रात को 12 बजकर 5 मिनट से रात के 12 बजकर 48 मिनट तक होगा। वहीं जो लोग 12 अगस्त को व्रत रखेंगे। उनके लिए पूजा का समय रात के 12 बजे से रात के 12 बजकर 48 मिनट तक का होगा।

Tags

Next Story