Janmashtami 2020 Shayari : जन्माष्टमी पर इन बेहतरीन शायरियों से दें अपनों को शुभकामनाएं

Janmashtami 2020 Shayari : जन्माष्टमी का पर्व (Janmashtami Festival) साल 2020 में 11 अगस्त 2020 को मनाया जाएगा, अगर आप भी जन्माष्टमी (Janmashtami) पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और चाहने वालों को शायरना अंदाज में शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए लाएं हैं जन्माष्टमी की बेहतरीन शारयरियां जिसे भेजकर आप अपनों को शुभकामनायें दे सकते हैं।
Janmashtami Shayari 2020 /Happy Janmashtami Shayari 2020 / जन्माष्टमी शायरी / हैप्पी जन्माष्टमी शायरी 2020
1.माखन चोर नन्द किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं
सब मिल के जन्माष्टमी मनाए।
Janmashtami Shayari 2020 /Happy Janmashtami Shayari 2020 / जन्माष्टमी शायरी / हैप्पी जन्माष्टमी शायरी 2020
2.पग -पग वो चला आएगा,
खुशियाँ अपने साथ लाएगा,
आएगा नटखट नंदलाल,
आपका जीवन सुख समृद्धि से भर जाएगा।
Janmashtami Shayari 2020 /Happy Janmashtami Shayari 2020 / जन्माष्टमी शायरी / हैप्पी जन्माष्टमी शायरी 2020
3.आओ मिलकर सजाए नन्दलाल को,
आओ मिलकर करें उनका गुणगान,
जो सबको राह दिखाते हैं,
और सबकी बिगड़ी बनाते हैं।
Janmashtami Shayari 2020 /Happy Janmashtami Shayari 2020 / जन्माष्टमी शायरी / हैप्पी जन्माष्टमी शायरी 2020
4.रूप बड़ा प्यारा है,
चेहरा बड़ा निराला है,
बड़ी से बड़ी मुसीबत को,
कन्हैया जी ने,
पल में हल कर डाला है।
Janmashtami Shayari 2020 /Happy Janmashtami Shayari 2020 / जन्माष्टमी शायरी / हैप्पी जन्माष्टमी शायरी 2020
5.माखन चुराकर खाया जिसने,
बंसी बजाकर नचाया जिसने,
प्रेम का रास्ता दिखाया जिसने,
उसके जन्मदिन की खुशी मनाओ।
Janmashtami Shayari 2020 /Happy Janmashtami Shayari 2020 / जन्माष्टमी शायरी / हैप्पी जन्माष्टमी शायरी 2020
6.श्री कृष्ण के कदम आपके घर आए,
आप खुशियों के दीप जलाए,
परेशानी आपसे आँखें चुराए,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं।
Janmashtami Shayari 2020 /Happy Janmashtami Shayari 2020 / जन्माष्टमी शायरी / हैप्पी जन्माष्टमी शायरी 2020
7.प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो,
दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ,
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।
Janmashtami Shayari 2020 /Happy Janmashtami Shayari 2020 / जन्माष्टमी शायरी / हैप्पी जन्माष्टमी शायरी 2020
8.गोकुल में जो करे निवास,
गोपियों संग जो रचाए रास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे हमारे किसन कन्हैया।
Janmashtami Shayari 2020 /Happy Janmashtami Shayari 2020 / जन्माष्टमी शायरी / हैप्पी जन्माष्टमी शायरी 2020
9.माखन का कटोरा, मिश्री का थाल,
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीदें, कृष्ण का प्यार,
मुबारक हो आपको, जन्माष्टमी का त्यौहार।
Janmashtami Shayari 2020 /Happy Janmashtami Shayari 2020 / जन्माष्टमी शायरी / हैप्पी जन्माष्टमी शायरी 2020
10.राधा की भक्ति मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन खास।
Janmashtami Shayari 2020 /Happy Janmashtami Shayari 2020 / जन्माष्टमी शायरी / हैप्पी जन्माष्टमी शायरी 2020
नोट : ये सभी शायरियां विभिन्न वेबसाइट से ली गई हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS