Janmashtami 2022: जन्माष्टमी पर होगी आपकी हर मुराद पूरी, केवल कर लें कान्हा का ऐसे श्रृंगार

Janmashtami 2022: जन्माष्टमी पर होगी आपकी हर मुराद पूरी, केवल कर लें कान्हा का ऐसे श्रृंगार
X
Janmashtami 2022: जन्माष्टमी का त्योहार इस बार 18 अगस्त को मनाया जा रहा है। इस साल कृष्ण जन्माष्टमी पर वृद्धि और ध्रुव योग बन रहे हैं जोकि जन्माष्टमी के लिए बहुत शुभ माने जाते हैं। माना जाता है कि, इन योग के विधि विधान से कान्हा की पूजा करने से मनवांछित फल प्राप्त होता है।

Janmashtami 2022: जन्माष्टमी का त्योहार इस बार 18 अगस्त को मनाया जा रहा है। इस साल कृष्ण जन्माष्टमी पर वृद्धि और ध्रुव योग बन रहे हैं जोकि जन्माष्टमी के लिए बहुत शुभ माने जाते हैं। माना जाता है कि, इन योग के विधि विधान से कान्हा की पूजा करने से मनवांछित फल प्राप्त होता है। इस दिन बाल गोपाल की पालकी सजायी जाती है और उनका श्रृंगार किया जाता है। वहीं राशि के अनुसार, कान्हा का श्रृंगार करने से ना सिर्फ भाग्य बनता है, बल्कि व्यक्ति को हर तरह के कष्टों से मुक्ति मिल जाती है। तो आइए जानते हैं कि, राशि के अनुसार, आप कान्हा जी को कैसे सजाएं।

मेष राशि

इस राशि के जातकों को कान्हा का श्रृंगार लाल रंग के वस्त्रों से करना चाहिए। इससे आपका दांपत्य जीवन सुखमय रहता है और आपको मानसिक कष्टों से मुक्ति मिलेगी।

वृषभ राशि

इस राशि के जातकों को कान्हा का श्रृंगार चांदी की वस्तुओं और आभूषणों से करना चाहिए। इससे भगवान श्रीकृष्ण आपके पापों का नाश करते हैं और आपके ऊपर उनकी कृपा हमेशा बनी रहेगी।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों को कान्हा का श्रृंगार लाइट कलर वाली वस्तुओं से करना चाहिए। ऐसा करने से आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होती है।

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों पर कन्हैया जी की विशेष कृपा होती है। भगवान की कृपा से इन्हें हर कार्य में सफलता मिलती है। इस राशि के लोगों को श्रीकृष्ण का श्रृंगार सफेद वस्त्रों से करना चाहिए।

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों को गोपाल जी का श्रृंगार गुलाबी रंग के वस्त्रों से करना चाहिए। तथा उन्हें अष्टगंध का टीका लगाना चाहिए। ऐसा करने से आपको मान-सम्मान की प्राप्ति होगी।

कन्या राशि

इस राशि वाले लोगों को कान्हा का श्रृंगार हरे रंग के वस्त्रों से करना चाहिए। इसके बाद उन्हें चंदन का टीका लगाना चाहिए।

तुला राशि

इस राशि के जातकों पर कन्हैया जी की विशेष कृपा होती है, आपको उनका श्रृंगार केसरिया रंग के वस्त्रों से करना चाहिए और उन्हें घी का भोग लगाना चाहिए। ऐसा करने से आपको आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है।

वृश्चिक राशि

आप लोगों को कान्हा जी का श्रृंगार लाल रंग के वस्त्रों से करना चाहिए और मालपुए का भोग लगाना चाहिए। इससे आपको सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है और आप आर्थिक लाभ की ओर बढ़ेंगे।

धनु राशि

धनु राशि के जातकों को श्रीकृष्ण का श्रृंगार पीले वस्त्रों से करना चाहिए और उन्हें पीले रंग की मिठाई का ही भोग लगाएं। इससे आपके जीवन में कोई परेशानी नहीं आएगी।

मकर राशि

मकर राशि के जातकों को पीले और लाल रंग के वस्त्रों से कन्हैया जी का श्रृंगार करना चाहिए। कान्हा को इसी रंग के कुण्डल पहनाएं और टीका लगाएं। इससे आपकी हर मन्नत पूरी होगी।

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातक नीले रंग के वस्त्रों से कान्हा जी का श्रृंगार करें और उन्हें चंदन से टीका करें। ऐसा करने से आपके जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलती है।

मीन राशि

मीन राशि के लोग पीतांबरी वस्त्रों से और नीले रंग के कुण्डलों से कान्हा का श्रृंगार करें तो आपके जीवन में ठेर सारी खुशियों को आगमन होगा।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story