Janmashtami 2022: जन्माष्टमी पर करें इस मंत्र का जाप, कान्हा के आशीर्वाद से फिर कभी नहीं होगा आपके घर में क्लेश

Janmashtami 2022: जन्माष्टमी पर करें इस मंत्र का जाप, कान्हा के आशीर्वाद से फिर कभी नहीं होगा आपके घर में क्लेश
X
Janmashtami 2022: आज देशभर में जन्माष्टमी के पावन पर्व की धूम मची हुई है। कृष्णभक्त आज व्रत करके अपने कान्हा की तरह-तरह से पूजा-पाठ करेंगे। वहीं कुछ लोग अपने घर में सुख-समृद्धि और ऐश्वर्य प्राप्ति के लिए भी भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना और उनके मंत्रों का जाप करेंगे।

Janmashtami 2022: आज देशभर में जन्माष्टमी के पावन पर्व की धूम मची हुई है। कृष्णभक्त आज व्रत करके अपने कान्हा की तरह-तरह से पूजा-पाठ करेंगे। वहीं कुछ लोग अपने घर में सुख-समृद्धि और ऐश्वर्य प्राप्ति के लिए भी भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना और उनके मंत्रों का जाप करेंगे। क्योंकि भगवान की कृपा से दुख और क्लेश का नाश पलभर में ही हो जाता है और घर में खुशहाली और प्रेम का वातावरण बन जाता है। वहीं कई बार जब घर में विवाद और क्लेश के कारण नकारात्मकता परिवार के लोगों पर हावी हो जाती है तो वहां झगड़े और विवाद पनपने लगता है। ऐसी स्थिति में उस परिवार के लोगों का साथ रहना दूभर हो जाता है। अगर आपके परिवार में भी ऐसी ही स्थिति बन गई हो और परिवार के लोग एक-दूसरे को घृणा की दृष्टि से देखने लगे हों तो आप आज जन्माष्टमी के दिन कान्हा जी की शरण में जाएं और संकल्प लेकर उनके क्लेश नाशक चमत्कारि मंत्र का जाप करें और पूरे मन से कान्हा जी से प्रार्थना करें कि, आपके घर-परिवार से क्लेश सदा-सदा के लिए समाप्त हो जाए। तो आइए जानते हैं भगवान श्रीकृष्ण के क्लेश नाशक मंत्र और उसके प्रभाव के बारे में...

जन्माष्टमी क्लेश नाशक मंत्र

ॐ श्रीकृष्णाय शरणं मम। या कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने। प्रणत क्लेशनाशाय गोविन्दाय नमो नम:॥

क्लेश नाशक मंत्र का प्रभाव

इस क्लेश नाशक मंत्र का नित्य जप करने से कलह और क्लेशों का अंत होकर परिवार में खुशियां वापस लौट आती हैं। प्रतिदिन पहले मंत्र का जप तब करना चाहिए जबकि आप श्रीकृष्ण के अलावा अन्य किसी देवी या देवता में चित्त नहीं रमाते हो। कृष्ण की शरण में होने के बाद फिर किसी अन्य को नहीं भजना चाहिए।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)

Tags

Next Story