July 2023 Shubh Muhurat: जुलाई में इन तारीखों को पड़ रहे शुभ मुहूर्त, जो भी काम करोगे वो ही होगा पूरा

July 2023 Shubh Muhurat: हिंदू धर्म में कोई भी शुभ कार्य या मांगलिक कार्य करने से पहले शुभ तिथि और मुहूर्त जरूर देखा जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ऐसा करने से भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होता है। ऐसी मान्यता है कि शुभ तिथि और शुभ मुहूर्त में किए जाने वाले मांगलिक कार्य या शुभ कार्य का पूर्ण फल की प्राप्ति होती है। अब कुछ ही दिनों में जुलाई का महीना शुरू होने वाला है। इस महीने को आध्यात्मिक दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है। क्योंकि इस माह के शुरू होने से पहले ही चातुर्मास शुरू हो जाएगा। ऐसा माना जाता है कि चातुर्मास में किसी भी शुभ कार्य पर रोक लग जाती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि जुलाई के शुभ तिथियों और मुहूर्तों के बारे में...
ये भी पढ़ें- July 2023 Vrat Festival: साल में जुलाई माह क्यों है खास, जानें इस माह के व्रत-त्योहारों की लिस्ट
सर्वार्थ सिद्धि योग
शास्त्रों में सर्वार्थ सिद्धि योग को बहुत ही खास महत्व माना गया है। अगले माह यानी जुलाई में सर्वार्थ सिद्धि योग 2, 9, 11, 12, 17, 23, 27, 28 और 30 तारीख को पड़ रहा है।
अमृत सिद्धि योग
शास्त्रों के अनुसार, अमृत सिद्धि योग में देवी-देवताओं की उपासना की जाती है। ऐसा करने से जीवन में आ रही सभी समस्याएं दूर हो जाती है। जुलाई महीने में 11 और 23 तारीख को अमृत सिद्धि योग बन रहा है।
बच्चों के नामकरण मुहूर्त
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जुलाई माह में नामकरण के लिए 5, 7, 9, 10, 13 और 14 तारीख खास हैं। इस दिन नामकरण करने का शुभ तिथि हैं।
विद्यारम्भ शुभ मुहूर्त
शास्त्र के अनुसार, विद्या आरंभ करने का सबसे शुभ मुहूर्त 5 जुलाई का दिन हैं. इस दिन से आप विद्या आरंभ कर सकते हैं।
भौतिक सुख के खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जुलाई में आप अपने भौतिक सुख जैसे- वाहन, प्रॉप्रटी या जमीन खरीद सकते हैं। वाहन के लिए 5, 7, 9,10 और 14 शुभ मुहूर्त हैं। इसके साथ ही घर या जमीन की खरीदार के लिए 2, 3, 7, 8 और 17 जुलाई का दिन बहुत ही खास हैं।
कर्णवेध संस्कार या अन्नप्राशन का शुभ मुहूर्त
शास्त्र के अनुसार, जुलाई माह में बच्चों के अन्नप्राशन संस्कार के लिए शुभ मुहूर्त 5, 7 और 14 जुलाई को हैं। इसके साथ ही कर्णवेध संस्कार के लिए 1, 5 और 15 जुलाई का दिन अति शुभ है
गृह प्रवेश, मुंडन, विवाह के लिए शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, चातुर्मास के कारण जुलाई माह में विवाह, मुंडन आदि के लिए एक दिन भी शुभ नहीं हैं।
ये भी पढ़ें- Sawan 2023 Vrat Festival: जुलाई में होगी सावन की शुरुआत, जानें पूरे सावन में व्रत-त्योहारों की सूची
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS