Bada Mangal: ज्येष्ठ माह चौथा बड़ा मंगल आज, इन कामों को करने से हनुमान जी होंगे प्रसन्न

Bada Mangal: मंगलवार को बजरंगवली की पूजा करने का विधान है और ज्येष्ठ मास में मंगलवार के दिन हनुमान की पूजा करने से विशेष फल प्राप्त होता है। ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले सभी मंगलवार को बड़ा मंगल के नाम से जाना जाता है। इस बड़े मंगल में लोगों की बड़ी आस्था है। जगह-जगह इस दौरान भंडारे का आयोजन किया जाता है। भीषण गर्मी के प्रकोप से बचाने के लिए लोगों को पानी पिलाने की व्यवस्था की जाती है। बड़ा मंगल हनुमान जी की उपासना का दिन है। ऐसी मान्यता है कि, सतयुग में ज्येष्ठ मास के मंगलवार के दिन विप्र रुप में वन में भटकते हुए श्रीराम से मुलाकात की थी।
एक अन्य पौराणिक कथा के अनुसार, द्वापर युग में इस दिन बजरंगवली ने बूढ़े वानर का रुप बनाकर भीम के बल का घमंड को नष्ट किया था। मान्यता है कि, जब तक ये धरा विद्यमान रहेगी तब तक बजरंगवली इस पृथ्वी पर विचरण करते रहेंगे। ऐसे में इस प्राकृतिक बीर और देव की अनुकंपा से हमारे सारे बिगड़े काम बन सकते हैं। हनुमान जी को प्रसन्न रखने के लिए कुछ ऐसे आसान कार्य है, जिनसे शीघ्र ही बजरंगवली का आशीर्वाद मिलता है। तो आइए जानते हैं आज मंगलवार के दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के उपायों के बारे में...
ये भी पढ़ें: Gochar 2022: 15 जून को सूर्यदेव करेंगे इस राशि में गोचर, इन राशि के लोगों का होगा भाग्योदय
मंगलवार के दिन शाम के समय हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान जी को चोला चढ़ाने से हनुमान जी शीघ्र ही प्रसन्न होते हैं और मनोवांछित फल प्रदान करते हैं।
अगर किसी व्यक्ति को रोजगार संबंधित समस्या है और नौकरी नहीं मिल पा रही है, तथा कारोबार ठप पड़ गया हो तो उस व्यक्ति को मंगलवार के दिन हनुमान जी को पान का बीड़ा अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है।
असाध्य रोगों से पीड़ित व्यक्ति को हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए और नासै रोग हरें सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत वीरा का जाप करना चाहिए। ऐसे व्यक्ति को रोगों से छुटकारा मिलता है। कठिनाई और संकटों में हनुमान मंदिर में जाकर 'संकट कटें मिटें सब पीरा, जो सुमरें हनुमत बलवीरा' का जाप करना चाहिए। ऐसा करने से आपको सभी संकटों से मुक्ति मिलती है।
बजरंगवली की कृपा प्राप्त करने के लिए किसी भी राम दरबार में एक माला राम नाम का जाप करना चाहिए। इससे बजरंगी अति प्रसन्न होते हैं और उस व्यक्ति पर बड़े भाई की तरह कृपा बरसाते हैं।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS