Jyotish Shastra : करियर में जल्दी ही तरक्की पाने के ज्योतिषीय उपाय, मनचाहे लाभ के लिए ऐसे करें प्रयोग

Jyotish Shastra : करियर में जल्दी ही तरक्की पाने के ज्योतिषीय उपाय,   मनचाहे लाभ के लिए ऐसे करें प्रयोग
X
  • ज्योतिष शास्त्र के उपाय (Jyotish Shastra)।
  • तरक्की के उपाय
  • लाभ के उपाय

Jyotish Shastra : अपने करियर में तरक्की तो सभी लोग चाहते हैं और उसके लिए सभी लोग तरह-तरह के प्रयत्न भी करते हैं लेकिन कई बार ग्रह-नक्षत्र और अपने आचरण के कारण भी लोगों को अपने करियर में तरक्की नहीं मिल पाती है। वहीं ज्योतिष शास्त्र में करियर के क्षेत्र में तरक्की पाने के अनेक उपाय बताए गए है जिनके द्वारा हम करियर ही नहीं अपने जीवन के सभी क्षेत्रों में तरक्की प्राप्त कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं करियर में तरक्की पाने के ज्योतिषीय उपायों के बारे में।

Also Read : Falgun Month 2021 : Falgun Month 2021 : फाल्गुन मास में आते हैं ये प्रमुख त्यौहार, जानिए इन पर्वों का महत्व

  1. सबसे पहले तो जातक को अपने आचरण में सुधार करना चाहिए। जातक को अपने करियर ही नहीं प्रत्येक क्षेत्र में मीठा बोलने का प्रयत्न करना चाहिए और अपने सहकर्मियों से मधुर व्यवहार बनाकर रखना चाहिए। ऐसा करने से वह सब लोगों का प्रिय बना रहता है और उसके करियर में तरक्की के रास्ते खुलने की संभावना रहती है।
  2. जातक को कुंडली में दशम भाव के स्वामी से संबंधित मंत्रों का जप प्रतिदिन करना चाहिए।
  3. यदि जातक कई ग्रहों के दुष्प्रभाव से परेशान है, तो भी नौकरी और करियर के क्षेत्र में दिक्कतें आती हैं। आपको इसके निदान के लिए नवग्रह हवन नवग्रह अभिषेक कराना चाहिए। इससे नकारात्मक ऊर्जा आपसे दूर हो जाती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार आपके आसपास होने लगता है।
  4. प्रतिदिन उगते हुए सूर्यदेव का दर्शन करें और उन्हें जल चढ़ाते हुए गायत्री मंत्र या सूर्य मंत्र का जप करें। इस उपाय से व्यवसायिक जीवन में प्रगति होती है।
  5. शनिवार को शनि मंदिर में तेल का दीया जलाएं । इस उपाय से भी नौकरी में आ रही दिक्कतें दूर हो जाती हैं।
  6. जो लोग कारोबार करते हैं उनके लिए व्यापार वृद्धि यंत्र बहुत ही सौभाग्यशाली वरदान है। इस यंत्र को अपने कारोबारी स्थल या ऑफिस में स्थापित करें।
  7. फेंगशुई के अनुसार उत्तरी दिशा करियर और प्रोफेशनल लाइफ में वृद्धि से संबंधित होती है अत: उत्तरी दिशा से संबंधित उपाय करने से करियर में लाभ होता है।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story