Jyotish Shastra: मनचाही नौकरी चाहिए तो आज करें इस मंत्र का जप

Jyotish Shastra: जीवन में नौकरी और कारोबार की सभी लोगों को जरुरत होती है। बिना काम धंधे के व्यक्ति का जीवन यापन करना असंभव है। वहीं लोग काम धंधे की तलाश में इधर-उधर भटकते रहते हैं और उन्हें उनके अनुसार काम-धंधा अथवा नौकरी नहीं मिल पाती है। वहीं अगर आप भी मनचाही नौकरी की तलाश कर रहे हैं और आपको भी अपने मन के मुताबिक नौकरी नहीं मिल पा रही है और आप नौकरी नहीं मिलने के कारण परेशान हैं या प्रतियोगिता परीक्षाएं देने के पश्चात भी नौकरी नहीं मिल रही है तो बुधवार के दिन इस मंत्र का जप करने से नौकरी संबंधी आपकी परेशानी दूर हो सकती है। तो आइए जानते हैं मनचाही नौकरी पाने के मंत्र और विधि के बारे में...
ये भी पढ़ें: Vastu Shastra : शयनकक्ष में कर लें ये काम, वैवाहिक जीवन में आएगा भरपूर रोमांस
किसी भी बुधवार के दिन भगवान गणेश की प्रतिमा अथवा चित्र का पूजन करें। इसके बाद रुद्राक्ष की माला से गणपति मंत्र का जाप करें।
मंत्र
ऊँ गं सौम्याय गणपतये।
वरवरद सर्वजनं मे वशमानाय स्वाहा।।
जप विधि
कम से कम पांच माला जप अवश्य करें। यह प्रयोग एक बार प्रारंभ करने के पश्चात तब तक करते रहें जब तक कि आपको अनुकूल नौकरी की प्राप्ति नहीं हो जाए। इस प्रयोग के साथ ही बुधवार का व्रत भी करें तो श्रेष्ठ रहेगा। वहीं व्रत और मंत्र जाप नियमित रुप से करें और भगवान में पूरी आस्था और विश्वास रखें तो आपको मनचाही नौकरी अवश्य मिलेगी और आपके सकल मनोरथ पूर्ण होंगे।
भगवान गणेश सभी मनोकामनाओं को पूरा करने वाले देवता हैं। उनकी कृपा से सकल मनोरथ पूर्ण होते हैं और नौकरी-कारोबार में लाभ मिलता है। इसीलिए अच्छी नौकरी और कारोबारी लाभ पाने के लिए विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा करनी चाहिए और बुधवार का व्रत करना चाहिए।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS