Jyotish Shastra: ये घटनाएं देती हैं बहुत अशुभ संकेत, समय रहते हो जाएं सतर्क, वरना बहुत पछताएंगे आप

Jyotish Shastra: ये घटनाएं देती हैं बहुत अशुभ संकेत, समय रहते हो जाएं सतर्क, वरना बहुत पछताएंगे आप
X
Jyotish Shastra: जीवन में बुरा समय आने से पहले ही आपको कई बार कुछ ना कुछ संकेत अवश्य मिल जाते हैं। वहीं जो व्यक्ति उन संकेतों के बारे में जान लेता है, वह पहले से ही सावधान हो जाता है और उसका कोई ना कोई उपाय भी कर लेता है। वैसे तो आपके साथ जो भी अच्छा या बुरा होना है वह होकर ही रहेगा।

Jyotish Shastra: जीवन में बुरा समय आने से पहले ही आपको कई बार कुछ ना कुछ संकेत अवश्य मिल जाते हैं। वहीं जो व्यक्ति उन संकेतों के बारे में जान लेता है, वह पहले से ही सावधान हो जाता है और उसका कोई ना कोई उपाय भी कर लेता है। वैसे तो आपके साथ जो भी अच्छा या बुरा होना है वह होकर ही रहेगा। परन्तु ज्योतिषीय उपायों से कई बार उसके प्रभाव को कम किया जा सकता है। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही अशुभ संकेतों के बारे में...

ये भी पढ़ें: Valentine Day 2022: वैलेंटाइन डे पर किन छह राशियों को मिलेगा सच्चा प्यार, जानें...

  1. अगर आपके घर की चलती हुई घड़ियां अचानक से बंद हो जाएं तो आप समझ लें कि आपके बनते हुए काम बिगड़ सकते हैं।
  2. यदि आपके घर की छत पर कोई पक्षी यानि चिड़िया -कबूतर आदि मरा हुआ मिले तो आप समझ जाएं कि आपके बच्चों की तबियत खराब हो सकती है।
  3. अगर आपके घर की दीवारों पर सीलन आ जाए तो आप समझ लें कि आपका मन अशांत होने वाला है।
  4. घर में रखे हुए नमकीन पदार्थों में अगर चींटियां हो जाएं तो समझ लें कि आपके कारोबार अथवा नौकरी में कोई परेशानी हो सकती है।
  5. यदि सड़क पर खड़े होकर कोई कुत्ता आपके घर की तरफ मुंह करके रोने लगे तो यह दुर्घटना होने के संकेत देता है।
  6. तेल के जार से तेल फर्श पर गिरे और पानी की तरह बह जाए तो आपके जीवन में लाभ के रास्ते बंद हो जाएंगे।
  7. घर से सोने के आभूषण गुम हो जाना बहुत बड़ी धन हानि की ओर संकेत देता है।
  8. घर में लगा हुआ तुलसी का पौधा जल जाए अथवा अकारण सूख जाए तो ये संकेत हैं की कुछ अशुभ होगा।
  9. दूध बार-बार उफान करके बहे तो समझ लीजिए के कोई बहुत ज़्यादा बीमार पड़ने वाला है।
  10. घर में शादीशुदा बहन, बेटी, बुआ, साली, मौसी अगर बिन बुलाए ठहरने हेतु आ जाए तो समझ लीजिए के दुर्भाग्य दस्तक दे रहा है।
  11. सरकारी कागज़ात जैसे की बिल, रजिस्ट्री में दीमक लग जाए अथवा गुम हो तो सरकार द्वारा दंडित होने के संकेत हैं।
  12. बार-बार कपड़ों का जलना अथवा फट जाना आपकी सामाजिक बदनामी और फजीहत होने के बारे में संकेत देता है।
  13. कांच अथवा चीनी-मिट्टी के बर्तनों में दरार आना सेहत और चिकित्सा पर धन व्यय होने के संकेत देता है।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story