Jyotish Shastra : भूल से भी ना करें ये काम, वरना...

Jyotish Shastra : ज्योतिष में कुछ कार्यों को करना बहुत ही अधिक शुभ बताया जाता है और वहीं कुछ बातों का ध्यान रखने के बारे में भी बताया गया है। ज्योतिष की मानें तो जीवन में हर पल कुछ ना कुछ बातों का ध्यान रखने से हम सफलता की सीढ़ियां आसानी से चढ़ सकते हैं और वहीं कुछ बातों को नजरंदाज करने पर भी हमें जीवन में कई लाभ प्राप्त हो सकते हैं। परन्तु अगर आप कुछ ऐसे कार्य हैं, जिन्हें आप भूल से भी करते हैं तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही कार्य जिन्हें करने से पहले हमें उनके अशुभ परिणाम का भी ध्यान रखना चाहिए, वरना आप किसी मुसीबत में फंस सकते हैं।
दोनों हाथों से सिर ना खुजलाएं
कभी भी दोनों हाथों से आपको अपना सिर नहीं खुजलाना चाहिए। ज्योतिष की मानें तो ऐसा करना बहुत ही अशुभ होता है और आपको परेशानी में डाल सकता है।
जूठे हाथों से सिर स्पर्श ना करें
कभी भी जूठे हाथों से अपना सिर ना छूएं। ऐसा करने से आपका सूर्य कमजोर होता है और सूर्य से जुड़े प्रभाव में आपको कमी होने लगती है। इसीलिए ऐसा करने से पहले आपको सतर्क हो जाना चाहिए। वहीं जो व्यक्ति जूठे हाथों को अपने सिर पर लगाते हैं, उनकी बुद्धि मंद हो जाती है।
गलती ना छुपाएं
कभी भी अपनी गलतियों को ना छिपाएं। उन्हें कभी ऐसे लोगों के सामने भी बयां ना करें जो आपका उपहास करें। इसीलिए अपनी गलतियों में हमेशा ही सुधार करते रहें और ऐसे लोगों से शेयर करें जो आपका गलत समय में भी हाथ देते हों। क्योंकि जो भी व्यक्ति अपनी गलतियों को छिपा लेता है, उसका गिरना चालू रहता है। वहीं जो भी व्यक्ति भगवान, गुरु के सामने बोलकर पश्चाताप करता उसे भगवान हर परेशानी से बचा लेते हैं।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS