Jyotish Shastra : बिजनेस बढ़ाने के लिए आज जरुर करें ये काम, वरना...

Jyotish Shastra : बिजनेस बढ़ाने के लिए आज जरुर करें ये काम, वरना...
X
Jyotish Shastra : ज्योतिष में कार्य विस्तार करने के बारे में अनेक टोने-टोटके और उपाय बताए गए हैं। ये टोने-टोटके और उपाय उन लोगों के लिए बताए गए हैं, जिनका कारोबार या बिजनेस ठीक से नहीं चल रहा है और वे लाखों रुपये कारोबार में लगाने के बाद भी परेशानी में जीवन यापन कर रहे हैं।

Jyotish Shastra : ज्योतिष में कार्य विस्तार करने के बारे में अनेक टोने-टोटके और उपाय बताए गए हैं। ये टोने-टोटके और उपाय उन लोगों के लिए बताए गए हैं, जिनका कारोबार या बिजनेस ठीक से नहीं चल रहा है और वे लाखों रुपये कारोबार में लगाने के बाद भी परेशानी में जीवन यापन कर रहे हैं। वहीं कुछ उपाय और टोने-टोटके आदि को करने के लिए एक विशेष मुहूर्त की जरुर होती है, वरना ये टोने-टोटके और उपाय अपना प्रभाव नहीं दिखाते हैं। वहीं आज 08 जनवरी 2023, दिन रविवार को एक ऐसा ही शुभ मुहूर्त बन रहा है, जिसमें कोई भी टोना-टोटका और मंत्र जाप के साथ ही सभी उपाय अपना शुभ प्रभाव निश्चित रुप से दिखाते हैं और आपकी परेशानियों को दूर कर देते हैं। तो आइए जानते हैं बिजनेस विस्तार करने के लिए इस शुभ मुहूर्त और इस मुहूर्त में किए जाने वाले उपायों के बारे में...

रविपुष्यामृत योग शुभ मुहूर्त

रविपुष्यामृत योग

08 जनवरी 2023

पुण्य काल

08 जनवरी सूर्योदय से 09 जनवरी सुबह 06:05 तक

ज्योतिष की मानें तो रविवार के साथ जब पुष्य नक्षत्र का संयोग बनता है तो रविपुष्यामृत योग का निर्माण हो जाता है। हिन्दू धर्मशास्त्रों की मानें तो रविपुष्यामृत योग के दौरान किया गया मंत्र जाप और टोने-टोटके के साथ सभी उपाय मानव जीवन में शीघ्र ही अपना प्रभाव दिखाने लगते हैं। इसीलिए इस योग को सर्वसिद्धिकारक योग माना जाता है।

बिजनेस विस्तार करने का उपाय

अगर आपका कारोबार ठीक से नहीं चल रहा है अथवा आपको बिजनेस में लाभ कम और हानि अधिक हो रही है तो आप आज किसी भी समय बरगद के पत्ते पर हल्दी से स्वास्तिक बनाकर कारोबारी स़्थल पर रख लें। ऐसा करने से आपके बिजनेस का विस्तार हो जाएगा और आपका कारोबार खूब बढ़ेगा।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)

Tags

Next Story