Jyotish Shastra : बिजनेस बढ़ाने के लिए आज से करें इस मंत्र का जाप, फिर देखें चमत्कार

Jyotish Shastra : ज्योतिष की मानें तो मंत्रों में बड़ी शक्ति होती है। मंत्रों के प्रभाव से किसी भी देवी-देवता को अपने वश में किया जा सकता है और उनसे अपना काम कराया जा सकता है। पौराणिक कथा के अनुसार, पांडवों की माता कुंती को महर्षि दुर्वासा ने एक ऐसा ही शक्तिशाली मंत्र प्रदान किया था। जिससे फलस्वरुप माता कुंती जिस भी देवता को अपने पास बुलाना चाहती थी, उस देवता को उनके पास आना ही पड़ता था और माता कुंती की मनोकामना पूरी ही करनी पड़ती थी। उसी मंत्र के प्रभाव से उन्होंने समय-समय पर कई देवताओं को अपने पास बुलाया और उनसे वरदान स्वरुप कई महाबलशाली पुत्रों को प्राप्त किया। इसी प्रकार अगर आप भी कोई कारोबार आदि करते हैं और उस कारोबार से आपको लाभ कम हो रहा है। तो आप भी कुछ मंत्रों का जाप करके आपने कारोबार में वृद्धि कर सकते हैं और भरपूर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही अचूक शाबर मंत्रों के बारे में, जिनका जाप करने से ना केवल आपकी आमदनी बढ़ेगी। बल्कि आपका कारोबार भी बढ़ जाएगा और आपको फिर किसी उपाय की जरुरत भी नहीं पड़ेगी।
कारोबार वृद्धि शाबर मंत्र
श्री शुक्ले महाशुक्ले कमलदल निवासे महालक्ष्म्यै नमः लक्ष्मी माई सत्य की सवाई आवो माई करो भलाई, ना करो तो सात समुद्रों की दुहाई, ऋद्धि सिद्धी नौ नाथ चौरासी सिद्धों की दुहाई।
दुकान में बिक्री बढ़ाने का शाबर मंत्र
भंवरवीर तू चेला मेरा खोल दुकान कहा कर मेरा उठे जो डंडी बिके जो माल भंवरवीर की सौंह नहि खाली जाय।
शाबर मंत्रों में बड़ी शक्ति होती है। इन मंत्रों के जाप करने से व्यक्ति को निश्चित ही सफलता प्राप्त होती है। इसीलिए इन मंत्रों का जाप करने से कारोबार में वृद्धि होती है और आपको मान-सम्मान के साथ ही पद और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS