Jyotish Shastra: गाय और कुत्ते देते हैं शुभता का संकेत, इनके साथ कभी ना करें ये काम

Jyotish Shastra: गाय और कुत्ते देते हैं शुभता का संकेत, इनके साथ कभी ना करें ये काम
X
Jyotish Shastra: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक हमारे जीवन में घटने वाली कई घटनाएं हमें शुभता और अशुभता का संकेत देती हैं और हमें पहले से ही सचेत करती हैं, लेकिन कई बार जानकारी के अभाव में अथवा अज्ञानवश हम उन घटनाओं और संकेतों पर ध्यान नहीं दे पाते हैं और हम अपने अच्छे भाग्य को ठुकराकर कई बार दुर्घटनाओं के शिकार बन जाते हैं। तो आइए जानते हैं ऐसे ही दो संकेतों के बारे में...

Jyotish Shastra: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक हमारे जीवन में घटने वाली कई घटनाएं हमें शुभता और अशुभता का संकेत देती हैं और हमें पहले से ही सचेत करती हैं, लेकिन कई बार जानकारी के अभाव में अथवा अज्ञानवश हम उन घटनाओं और संकेतों पर ध्यान नहीं दे पाते हैं और हम अपने अच्छे भाग्य को ठुकराकर कई बार दुर्घटनाओं के शिकार बन जाते हैं। वहीं ज्योतिष के कुछ छोटे-छोटे उपाय व्यक्ति के जीवन में बहुत लाभकारी होते हैं और शुभ फलों को लेकर आते हैं। इसीलिए जीवन में कभी भी व्यक्ति को ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए जोकि उसके जीवन में परेशानी का कारण बनें। इसीलिए हमेशा ईश्वर में आस्था रखकर अच्छे और शुभ कर्म ही व्यक्ति को करने चाहिए, क्योंकि अच्छे कर्म ही व्यक्ति का भाग्य बनाते हैं और बुरे कर्म व्यक्ति के जीवन में दुखों का कारण बनते हैं। तो आइए जानते हैं गाय और कुत्ते के ऐसे ही संकेतों के बारे में...

ये भी पढ़ें: Bhishma Panchak Vrat 2021 : भीष्म पंचक व्रत डेट, महत्व, लाभ और जानें मोक्ष पाने की विधि

गाय का द्वार पर आना

गाय का आपके द्वार पर आना अथवा रंभाना आपके जीवन में बहुत संकेत होता है और यह आपके जीवन में आने वाले शुभ परिणाम को दर्शाता है, लेकिन वहीं अगर आप गाय को अपने द्वार से मारपीट कर भगा देते हैं अथवा पानी आदि उसके ऊपर डालकर उसे भगा देते हैं तो यह करके आप अपने सौभाग्य को अपने द्वार से ठुकराते हैं।

ये भी पढ़ें: Jyotish Shastra: शनिदेव पीड़ा से मुक्ति के लिए ऐसे करें भगवान शिव की पूजा

कुत्ता का द्वार पर बैठना

अगर कोई कुत्ता आपके द्वार पर बैठता है तो यह आपके सौभाग्य का प्रतीक है। ऐसे में आप उस कुत्ते को कभी भी अपने द्वार से ना भगायें और कुत्ते के प्रति दया का भाव रखें। अगर आप कुत्ते को बिना भोजन खिलाये अपने द्वार से भगाते हैं तो यह आपके लिए शुभ नहीं होता है। इसीलिए कुत्ते को भी अनावश्यक रुप से कभी ना मारें।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi।com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story