Jyotish Shastra: पर्स कभी खाली नहीं होगा, बस कर लें ये छोटासा काम

Jyotish Shastra: पर्स कभी खाली नहीं होगा, बस कर लें ये छोटासा काम
X
Jyotish Shastra: कहा जाता है कि, धन से ही धर्म है। इसीलिए देव-दानव और मानव सभी लोग धन प्राप्ति करने के लिए बेजोड़ मेहनत करते हैं और धन प्राप्ति करने के लिए दिन-रात लगे रहते हैं। क्योंकि धन है तो व्यक्ति की इज्जत है, लोग सम्मान देते हैं, जो जितना अधिक धनवान होता है, लोग उसकी उतनी ही ज्यादा इज्जत करते हैं।

Jyotish Shastra: कहा जाता है कि, धन से ही धर्म है। इसीलिए देव-दानव और मानव सभी लोग धन प्राप्ति करने के लिए बेजोड़ मेहनत करते हैं और धन प्राप्ति करने के लिए दिन-रात लगे रहते हैं। क्योंकि धन है तो व्यक्ति की इज्जत है, लोग सम्मान देते हैं, जो जितना अधिक धनवान होता है, लोग उसकी उतनी ही ज्यादा इज्जत करते हैं। अगर आप धनवान नहीं तो आप चाहें कितने भी गुणवान व्यक्ति क्यों ना हों अर्थात गुणवान होने के साथ-साथ अगर आपके पास धन नहीं है तो धन के अभाव में आपको जितनी इज्जत मिलनी चाहिए, इस समाज में आपको उतनी इज्जत नहीं मिल पाती है। क्योंकि यह युग कलिकाल है और कलिकाल में धनवान बनना बेहद जरुरी है। वहीं धनवान बनने के लिए आपको कुछ टोटके आदि की भी जरुरत है, क्योंकि इन टोटकों की मदद से आपके जीवन में धन आगमन के स्तोत्र तो बनते ही हैं साथ ही आपके पास धन स्थायी रुप से ठहरता भी है। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही टोटकों के बारे में...

ये भी पढ़ें: Jyotish Shastra: ऊँ बोलकर पर्स में रख लें ये चीज, धन से भर जाएगा आपका घर वार

आपने लाल मिर्च के टोटकों के बारे में तो जरुर सुना होगा। आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में लोग बच्चों की नजर उतारने के लिए लाल मिर्च का टोटका करते हैं। ऐसे ही अलग-अलग समस्याओं के निदान के लिए समाज में अलग-अलग टोटकों का प्रयोग किया जाता है। इसी प्रकार धन को आकर्षित करने के लिए भी कुछ ऐसे ही अलग टोटके प्रयोग किए जाते हैं।

मोरपंखी का पौधा

मोरपंखी के पौधा के पत्ते को धूनी दिखाकर पर्स में रखने से हमारे पर्स में निरंतर धन की बढोत्तरी होती रहती है। वहीं आप अपने पर्स में मोरपंख भी रख सकते हैं। क्योंकि मोरपंख को हिन्दू धर्म में बहुत ही पवित्र माना जाता है। वहीं भगवान श्रीकृष्ण स्वयं भी मोरपंख को अपने मुकुट में धारण करते हैं। मोरपंख जिस स्थान पर होता है, उस स्थान को पवित्र कर देता है और नकारात्मक शक्तियों से हमें बचाता है।

लाल रंग का कागज

लाल रंग के कागज के टुकड़े पर्स में रखने पर हनुमान जी महाराज, मंगलदेव और सूर्यदेव प्रसन्न होते हैं और साधक की हमेशा रक्षा करते हैं। लाल रंग के कागज के टुकड़े अगर पर्स में रहते हैं तो मां लक्ष्मी की भी कृपा प्राप्त होती है।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story