Jyotish Shastra : धन प्राप्ति का बीजमंत्र, जानें उपाय और पूजाविधि

Jyotish Shastra : धन प्राप्ति का बीजमंत्र, जानें उपाय और पूजाविधि
X
  • भारतीय ज्योतिष शास्त्र में जीवन से जुड़ी अनेक बातों के रहस्यों से पर्दा उठाया गया है।
  • जानें, धन प्राप्ति का अचूक बीजमंत्र (Achuk Bijamantra)।
  • जानें, धन प्राप्ति का अचूक उपाय (Dhan Prapti ka Achuk Upay)

Jyotish Shastra : भारतीय ज्योतिष शास्त्र में जीवन से जुड़ी अनेक बातों के रहस्यों से पर्दा उठाया गया है और अनेक समस्याओं का निराकरण विस्तार से बताया गया है। उन्हीं एक समस्याओं में से मानव जीवन की एक महत्वपूर्ण समस्या है धन अथवा धन प्राप्ति के उपाय। व्यक्ति अपने संपूर्ण जीवनकाल में धन प्राप्ति के लिए कठोर मेहनत करता है लेकिन उसकी रोजमर्रा की जरुरतें ही उसके द्वारा कमाए गए धन से पूरा नहीं हो पाती हैं। कई बार तो लोग रोजमर्रा की जरुरतों को पूरा करने के लिए कर्ज के बोझ तले इतना दब जाता है कि वह जीवनभर उससे बाहर नहीं निकल पाता है। तो आइए जानते हैं ज्योतिष के अनुसार धन प्राप्ति के अचूक बीजमंत्र और उपाय के बारे में।

ये भी पढ़ें : Anodana Vrat 2021 : एक क्लिक में जानें, अनोदना व्रत की डेट और महत्व

धन प्राप्ति का अचूक मंत्र

ऊँ ह्रीं श्रीं क्लीं नम: ध्व: ध्व: स्वाहा।

ये भी पढ़ें : सुन्दरकांड का पाठ करने से होते हैं ये लाभ, हनुमान के साथ मिलता है श्रीराम का आशीर्वाद

प्रयोग विधि

  1. आप किसी भी दिन शुभ मुहूर्त जल्दी उठकर नित्यकर्मों से निवृत्त होकर किसी पवित्र नदी या जलाश्य में स्नान करें।
  2. स्नान करने के बाद किसी शांत और एकांत स्थान में किसी बरगद के वृक्ष के नीचे एक चमड़े का आसन बिछाएं।
  3. अब आप चमड़े के आसन पर बैठकर धन प्राप्ति के बीज मंत्र का कम से कम एक माला जप करें।
  4. इस प्रकार आप बीजमंत्र का 21 दिनों तक जप करें।
  5. धन प्राप्ति बीजमंत्र का जप आप रुद्राक्ष की माला से करें।

यह मंत्र अचूक है इसलिए इस मंत्र का जप पूरी निष्ठा, आस्था और विश्वास के साथ करें। इस मंत्र का नियमित जप करने से यह मंत्र सिद्ध हो जाता है और आपको अनेक प्रकार से धन लाभ होने लगता है। जीवन में आपके खर्चें कम और आमदनी अधिक होने लगती है।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story