Jyotish Shastra:धन, समृद्धि, सुख और शांति के लिए घर में हमेशा रखें ये चीज, कभी नहीं रहोगे परेशान

Jyotish Shastra: हिंदू धर्म में कुछ चीजें ऐसी मानी गई हैं जिन्हें घर में जरूर रखना चाहिए। कहा जाता है जहां भी ये मंगल प्रतीक रखें जाते हैं। उस घर में हमेशा बरकत बनी रहती है। साथ ही धन, समृद्धि और सुख की गंगा बहने लगती है। यही कारण है कि इन चीजों को पूजा की जगह रखने का अधिक महत्व है आइए जानते हैं कौन सी हैं वो चीजें...
ये भी पढ़ें: Jyotish Shastra: हिन्दू धर्म की प्राचीन विद्याओं में से एक है ये विद्या, जानें इसके गुप्त रहस्य
कलश
कलश सुख और समृद्धि का प्रतीक होता है पूजन के स्थान पर रोली, कुम -कुम से अष्टदल कम की आकृति बनाकर उस पर यह मंगल कलश रखा जाता है। इससे घर में समृद्धि रहती है।
स्वस्तिक
स्वस्तिक को शक्ति, सौभाग्य, समृद्धि और मंगल का प्रतीक माना जाता है ।हर काम में इसको बनाया जाता है ।इसलिए घर के पूज स्थल पर धातु का बना स्वस्तिक जरूर रखना चाहिए।
शंख
शंख समुद्र मंथन के समय प्राप्त चौदह अनमोल रत्नों में से एक है। लक्ष्मी साथ उत्पन्न होने के कारण यह उनको प्रिय है। इसलिए घर के पूजन स्थल पर इसे जरूर रखना चाहिए।
दीप
पारंपरिक दीपक मिट्टी का ही होता है। धूप देने का पात्र भी मिट्टी का होता है ।इस पर उपला रखकर गुड़ और घी की धूप भी दी जाती है । ऐसा करने से घर में हमेशा समृद्ध रहती है ।
घंटी
जिन स्थानों पर घंटी बजने की आवाज नियमित आती है वहां का वातावरण हमेशा शुद्ध और पवित्र बना रहता है। इससे नकारात्मक शक्ति हटती है और समृद्धि के दरवाजे खुलते हैं। ज्योतिष के अनुसार, ये सभी चीजें बहुत शुभ होती है और घर में सुख-शांति लाती है और घर धन-धान्य से संपन्न रहता है।
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS