Jyotish Shastra: धनवान बनाने में किसी चमत्कार से कम नहीं है ये जड़, जानें इसके फायदे

Jyotish Shastra: धनवान बनाने में किसी चमत्कार से कम नहीं है ये जड़, जानें इसके फायदे
X
Jyotish Shastra: हिन्दू धर्मशास्त्रों में बांदा के वृक्ष के बारे में बताया गया है, कहा जाता है कि, ये एक ऐसा परजीवी वृक्ष है जोकि जमीन पर ना उगकर किसी दूसरे पेड़ पर भी उग आता है। बांदा को एक प्रकार से पेड़ भी बोला जा सकता है, माना जाता है कि, बांदा जिस भी वृक्ष पर उगता है, उसकी सारी शक्तियों को अपने अंदर खींच लेता है।

Jyotish Shastra: हिन्दू धर्मशास्त्रों में बांदा के वृक्ष के बारे में बताया गया है, कहा जाता है कि, ये एक ऐसा परजीवी वृक्ष है जोकि जमीन पर ना उगकर किसी दूसरे पेड़ पर भी उग आता है। बांदा को एक प्रकार से पेड़ भी बोला जा सकता है, माना जाता है कि, बांदा जिस भी वृक्ष पर उगता है, उसकी सारी शक्तियों को अपने अंदर खींच लेता है। इसीलिए ज्योतिष शास्त्र में और वास्तु शास्त्र में तथा बांदा तंत्र में इसे बहुत ही ज्यादा प्रबल बताया गया है। यह जिस भी वृक्ष पर उगता है, उसकी सारी शक्ति को अपने अंदर समाहित कर लेता है। इसीलिए बांदा से धन प्राप्ति, वैभव प्राप्ति, वशीकरण, धन-वैभव देखना, जमीन में गड़ा हुआ खजाना देखना आदि हर प्रकार की क्रिया को संपन्न किया जाता है। वहीं आप इस वृक्ष का प्रयोग करके अपनी निर्धनता को भी समाप्त कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं इसके प्रयोग के बारे में...

आंवले का बांदा

आंवले का बांदा अगर भुजा में बांधा जाए तो चोर, डाकू, हिंसक पशु आदि का भय नहीं रहता है। अगर आप जंगल में भी चले जाए और इसके बांदे को बांधकर जाए तो किसी भी प्रकार के हिंसक पशु का खतरा आपको नहीं रहता है। वहीं आंवले के बांदे को यदि ताबीज में भरकर पहना जाए तो धन-दौलत भी आपकी ओर आकर्षित होकर खींची चली आती है और ऐसा व्यक्ति बहुत धनवान बन जाता है।

अनार का बांदा

किसी व्यक्ति को अगर बार-बार बुरी नजर लगती है, भूत-प्रेत और पिशाच, बेताल आदि परेशान करते हैं और आपका काफी नुकसान करते हैं तो इसे ताबीज में भरकर पहना देने से बुरी शक्तियां दूर हो जाती हैं और वो आपका नुकसान नहीं करती हैं।

बरगद का बांदा

यह बांदा बाजू में बांधने से हर प्रकार के कार्य में सफलता मिलती है और कोई भी व्यक्ति आपको हानि नहीं पहुंचाता है। बरगद के बांदा को साक्षात भगवान विष्णु का स्वरुप भी बताया गया है। इस बांदा को अगर तिजोरी में रखा जाए तो इससे धन की भी प्राप्ति होती है।

हारसिंगार का बांदा

हारसिंगार के बांदे को लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखने से धन का अभाव समाप्त होता है और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होना शुरू हो जाती है। यह बांदा जब तक आपकी धन पेटी में रहता है तब तक आपका घर धन-वैभव से भरा हुआ रहता है।

आम का बांदा

आम के पेड़ का बांदा मिलना बहुत ही आसान है। अगर इस बांदा को भुजा में धारण किया जाए तो कभी भी शत्रु आपको परास्त नहीं करेगा और आप हमेशा विजयी होंगे। शत्रु को परास्त करने का यह सबसे अच्छा उपाय है। वहीं आम के बांदा से भी शत्रु परास्त होते हैं।

नीम का बांदा

नीम के बादा को अपने दुश्मन से स्पर्श करा देने से उसके बुरे दिन शुरू हो जाते हैं।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)

Tags

Next Story