Jyotish Shastra: नाखून काटने, बाल धोने से लेकर तेल लगाना भी मना, जानिए साप्ताहिक दिनों में किस दिन क्या करें और क्या नहीं?

Jyotish Shastra:  नाखून काटने, बाल धोने से लेकर तेल लगाना भी मना, जानिए साप्ताहिक दिनों में किस दिन क्या करें और क्या नहीं?
X
ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) में हर दिन (Week Days ) का महत्व बताया गया है। किस दिन क्या कार्य करना चाहिए और क्या नहीं इसके बारे में भी जानकारी दी गई है। अक्सर हमारे माता-पिता भी हमें कुछ न कुछ कार्य करने पर डांटते रहते हैं। इनमें नाखून को काटना (Nail cutting), बाल धोना (hair washing), बालों पर तेल (hair oil) लगाना आदि कई कार्य है। उस वक्त हमें ये सब बातें बुरी भी लगती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे द्वारा अपनाई गईं ऐसी बुरी आदतें बाद में हमारे जीवन पर बुरा असर करती हैं।

ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) में हर दिन (Week Days ) का महत्व बताया गया है। किस दिन क्या कार्य करना चाहिए और क्या नहीं इसके बारे में भी जानकारी दी गई है। अक्सर हमारे माता-पिता भी हमें कुछ न कुछ कार्य करने पर डांटते रहते हैं। इनमें नाखून को काटना (Nail cutting), बाल धोना (hair washing), बालों पर तेल (hair oil) लगाना आदि कई कार्य है। उस वक्त हमें ये सब बातें बुरी भी लगती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे द्वारा अपनाई गईं ऐसी बुरी आदतें बाद में हमारे जीवन पर बुरा असर करती हैं।

जी हां, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति को कुछ काम दिनों को देखकर करना चाहिए। अगर हम इसका पालन नहीं करते हैं तो बाद में हमें कठनाई का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए जरूरी है कि आप जो भी कार्य करने जा रहे हैं पहले ये जान लें कि साप्ताहिक दिन में उसे लेकर मना तो नहीं किया गया है। आज हम आपको सप्ताह के किस दिन कौन सा काम नहीं करना चाहिए और किस दिन कौन सा करना चाहिए इसके बारे में बताने जा रहे हैं, आइए जानते हैं...

किस दिन करें पूरे घर की सफाई और किस दिन नहीं

ज्योतिष शास्त्र में शनिवार और रविवार को घर की सफाई करना शुभ होता है। बल्कि गुरुवार के दिन पूरे घर की सफाई करना मना है। ऐसा करने पर धन-समृद्धि दूर होती है।

किस दिन लगाएं तेल और किस दिन नहीं

ज्योतिष शास्त्र में सोमवार और बुधवार के दिन बालों में तेल लगाना अच्छा माना गया है। गुरुवार और शुक्रवार को बालों में तेल नहीं लगाना चाहिए। इससे आपका गुरु और शुक्र ग्रह कमजोर होता है।

किस दिन काटें बाल और किस दिन नहीं

मंगलवार, गुरुवार और शनिवार के दिन बाल काटने की मनाही होती है। मंगलवार और शनिवार को बाल काटने पर स्वास्थ्य संबंधित समस्या होती है। जबकि, गुरुवार को काटने पर धन संबंधित नुकसान हो सकता है। रविवार और सोमवार का दिन बाल काटने के लिए अच्छा माना जाता है।

किस दिन काटें नाखून और किस दिन नहीं

मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को नाखून काटने से ग्रह नक्षत्र कमोजर होते हैं और व्यक्ति को कई तरह के नुकसानों का सामना करना पड़ता है। सोमवार का दिन नाखून काटने के लिए अच्छा माना गया है।

किस दिन धरवाली चीजें खरीदें औ किस दिन नहीं

ज्योतिष शास्त्र में मंगलवार को और स्टील बर्तन और धरवाली चीजें खरीदने की मनाही है। इनमें चाकू, नाखून कटर और कैंची जैसी चीजें शामिल हैं। इसके अलावा नया वाहन खरीदना, किसी कर्जा लेना या किसी को कर्जा देना भी शुभ नहीं माना गया है।

किस दिन बाल धोएं और किस दिन नहीं

सोमवार, बुधवार और गुरुवार के दिन शास्त्रों में बाल धोना मना किया गया है। इस दिन खासतौर पर महिलाओं के लिए बाल धोने की मनाही है। कहा जाता है कि जो इस दिन बाल धोती हैं उनके भाईयों के लिए समस्या उत्पन्न हो सकती है।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story