Jyotish Shastra: गणपति जी का शुभ प्रभात वंदन और इन मंत्रों का जाप करने पर मिल सकते हैं आपको ये लाभ, जानें...

Jyotish Shastra: गणपति जी का शुभ प्रभात वंदन और इन मंत्रों का जाप करने पर मिल सकते हैं आपको ये लाभ, जानें...
X
Jyotish Shastra: बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित होता है। इस दिन भगवान गणेश की विधि विधान से पूजा-अर्चना की जाती है। हिन्दू धर्मशास्त्रों की मानें तो भगवान गणेश अपने भक्तों की मनोकामना शीघ्र पूरी करते हैं और वहीं उन्हें प्रथम पूज्य देव भी माना जाता है। किसी भी पूजा-अनुष्ठान में सबसे पहले गणेश पूजा करने का विधान है।

Jyotish Shastra: बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित होता है। इस दिन भगवान गणेश की विधि विधान से पूजा-अर्चना की जाती है। हिन्दू धर्मशास्त्रों की मानें तो भगवान गणेश अपने भक्तों की मनोकामना शीघ्र पूरी करते हैं और वहीं उन्हें प्रथम पूज्य देव भी माना जाता है। किसी भी पूजा-अनुष्ठान में सबसे पहले गणेश पूजा करने का विधान है। उनकी पूजा किए बिना कोई भी अनुष्ठान संपन्न नहीं हो सकता है। वहीं गणपति जी की कृपा से भक्तों के सकल मनोरथ पूरे होते हैं और उन्हें रिद्धि-सिद्धि का वरदान मिलता है। साथ ही जातक के सुख-ऐश्चर्य और धन-धान्य में वृद्धि होती है। हिन्दू धर्मशास्त्रों के अनुसार, विधिवत की गई पूजा से गणेश जी अपने भक्तों की पुकार जल्दी सुनते है और उनकी कृपा से नौकरी-कारोबार आदि में लाभ ही लाभ प्राप्त होता है। वहीं अगर कोई व्यक्ति बुधवार के दिन गणेश जी के निमित्त व्रत रखकर उनका वंदन करता है तो उसे भी प्रतिदिन की पूजा के फल के बराबर फल की ही प्राप्ति होती है। तो आइए जानते हैं बुधवार के दिन गणेश जी का वंदन किन शब्दों में करें और किन मंत्रों का जाप करें।

शुभ प्रभात वन्दन

गाइये गणपति जगवंदन ।

शंकर सुवन भवानी के नंदन ॥

सिद्धि सदन गजवदन विनायक ।

कृपा सिंधु सुंदर सब लायक ॥

गाइये गणपति जगवंदन ।

शंकर सुवन भवानी के नंदन ॥

मोदक प्रिय मुद मंगल दाता ।

विद्या बारिधि बुद्धि विधाता ॥

गाइये गणपति जगवंदन ।

शंकर सुवन भवानी के नंदन ॥

मांगत तुलसीदास कर जोरे ।

बसहिं रामसिय मानस मोरे ॥

गाइये गणपति जगवंदन ।

शंकर सुवन भवानी के नंदन ॥

मंत्र

ॐ श्री गणेशाय नमो नमः

ॐ श्री सिद्धिविनायक नमो नमः

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)

Tags

Next Story