Jyotish Shastra: घर में शंख रखने का ये होता है प्रभाव, जानें इसके फायदे और महत्व लाभ

Jyotish Shastra: घर में शंख रखने का ये होता है प्रभाव, जानें इसके फायदे और महत्व लाभ
X
Jyotish Shastra: ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में शंख रखने के ढेरों फायदे हैं। इससे सभी प्रकार के वास्‍तु दोष दूर होते हैं और अनेक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी समाप्त हो जाती हैं। हिन्दू धर्म में पूजा-पाठ के दौरान शंख बजाने का प्रचलन पौराणिक काल से ही चला आ रहा है।

Jyotish Shastra: ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में शंख रखने के ढेरों फायदे हैं। इससे सभी प्रकार के वास्‍तु दोष दूर होते हैं और अनेक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी समाप्त हो जाती हैं। हिन्दू धर्म में पूजा-पाठ के दौरान शंख बजाने का प्रचलन पौराणिक काल से ही चला आ रहा है। पूर्वकाल में पूजन के समय और सभी प्रकार के कार्यों को करने के दौरान शंख बजाया जाता था और वहीं वर्तमान समय में भी सभी धार्मिक अनुष्ठान करने के दौरान शंख बजाने का विधान है, इसीलिए सभी धार्मिक कार्यों में शंख का बहुत महत्‍व है। कई घरों में तो पूजा के बाद प्रतिदिन शंख बजाया जाता है। शंख बजाने से वातावरण में सकारात्‍मकता आती है। परन्तु वहीं इस बात को भी बहुत कम ही लोग जानते हैं कि, शंख घर में रखने और शंख बजाने के और भी कई फायदे हैं, जो कि न केवल पूजा-पाठ बल्कि हमारी सेहत और धन से भी जुड़े हुए हैं। यहां तक कि कुछ फायदे तो चमत्‍कारिक हैं। तो आइए जानते हैं शंख को घर में रखने से कितने फायदे होते हैं।

ये भी पढ़ें: Dhanteras 2021: धनतेरस पर राशि के अनुसार करें ये खरीदारी, आपके लिए रहेगा शुभ

  • शंख एक ऐसी चीज है जिसे भगवान विष्‍णु और माता लक्ष्‍मी दोनों ही धारण करते हैं। जिस घर में शंख होता है, वहां इन दोनों भगवान की कृपा रहती है।
  • धनवान बनने के लिए तो शंख बहुत काम का है क्‍योंकि माता लक्ष्‍मी को शंख बेहद प्रिय है शुक्रवार के दिन लक्ष्‍मी जी की पूजा करके शंख बजाने से घर में सुख-समृद्धि आती है।
  • शंख में जल भरकर माता लक्ष्‍मी और शिवलिंग का अभिषेक करने से वे प्रसन्‍न होते हैं और सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।
  • घर की नकारात्‍मकता दूर करने के लिए शंख में जल भरकर पूरे घर में छिड़कें।
  • शंख बजाने से फेफड़े मजबूत होते हैं। यदि अस्‍थमा के मरीज रोजाना शंख बजाएं तो उन्‍हें बहुत लाभ होता है।
  • जिन लोगों को हड्डियों संबंधी समस्‍या हो उन्‍हें शंख में रखा हुआ पानी पीना चाहिए। इससे बहुत राहत मिलती है। इस पानी में कैल्श‍ियम, फास्फोरस और गंधक होता है जो हड्डियों को मजबूत करता है।
  • जिन घरों में वास्‍तु दोष हों, वहां रोजाना शंख बजाने से वास्‍तु दोष नष्‍ट होते हैं और घर में रहने वाले लोगों के सुख में वृद्धि होती है।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi।com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story