Jyotish Shastra : हनुमान जी के इन उपायों से संवर सकती है आपकी जिन्दगी, जानें...

Jyotish Shastra : हनुमान जी के इन उपायों से संवर सकती है आपकी जिन्दगी, जानें...
X
  • जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को पैसों की आवश्यकता होती है।
  • पैसों की कमी होने पर व्यक्ति को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
  • मंगलवार के दिन हनुमान जी सभी पर विशेष कृपा बरसाते हैं।

Jyotish Shastra : जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को पैसों की आवश्यकता होती है। बिना पैसे के व्यक्ति की कोई पूर्ति नहीं होती है। पैसों की कमी होने पर व्यक्ति को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं प्राय: देखा जाता है कि पैसे कमाने के चक्कर में व्यक्ति कड़ी मेहनत करता है, लेकिन फिर भी उसकी आवश्कताएं और इच्छाओं की पूर्ति नहीं होती है और वह हमेशा परेशानियों से घिरा रहता है। वहीं ऐसी मान्यता है कि मंगलवार के दिन हनुमान जी सभी पर विशेष कृपा बरसाते हैं। मंगलवार के दिन कुछ विशेष टोटके करने से सभी परेशानियों का निवारण जल्दी ही हो जाता है। साथ ही धन संबंधी परेशानियां भी खत्म हो जाती हैं। तो आइए जानते हैं कि हमें किस दिन कौन सा उपाय करने से धन लाभ तो होता ही है और साथ ही हमारे जीवन में आ रही अनेक परेशानियों से भी हमें निजात मिलती है।

ये भी पढ़ें : Jyotish Shastra : जानें, चंदन की माला से मंत्र जाप करने और मस्तक पर तिलक लगाने के ये फायदे

इन चीजों का दान करें

मंगलवार के दिन लाल वस्तुओं का दान करना विशेष महत्वपूर्ण माना जाता है। इन चीजों का दान करने से धन संबंधित सभी परेशानियां दूर हो जाती है और आर्थिक स्थिति में सुधार होता।

नारियल चढ़ाए

मंगलवार के दिन एक नारियल लेकर सात बार उसको अपने सिर से उतार कर हनुमान जी के मंदिर चढ़ाने से आपकी सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं।

लाल वस्त्र चढ़ाए

हनुमानजी की कृपा पाने के लिए मंगलवार के दिन लाल वस्त्र, लाल फल, लाल फूल और लाल रंग की मिठाई भगवान गणेश को अर्पित करना चाहिए इससे आपकी सभी मनोकामना पूरी होगी।

लाल ध्वजा

आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए जातक मंगलवार के दिन किसी भी देवी के मंदिर में लाल ध्वजा चढ़ाए और आर्थिक समृद्धि की प्रार्थना करें। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार सात मंगलवार तक ऐसा करने से आपके धन के मार्ग की सभी परेशानियां दूर हो जाएगी।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi।com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story