Jyotish Shastra : हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए करें ये काम, संकटों से मिल जाएगी मुक्ति

Jyotish Shastra : हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए करें ये काम, संकटों से मिल जाएगी मुक्ति
X
Jyotish Shastra : धार्मिक और पौराणिक ग्रंथों की मानें तो हनुमान जी को अष्ट सिद्धि और नौ निधि का दाता माना जाता है और जब तक मनुष्य पर उनकी कृपा होती है तो कोई भी ग्रह, असुर, यक्ष और देव आदि आपका कुछ भी अहित नहीं कर सकता है।

Jyotish Shastra : धार्मिक और पौराणिक ग्रंथों की मानें तो हनुमान जी को अष्ट सिद्धि और नौ निधि का दाता माना जाता है और जब तक मनुष्य पर उनकी कृपा होती है तो कोई भी ग्रह, असुर, यक्ष और देव आदि आपका कुछ भी अहित नहीं कर सकता है। नियमपूर्वक हनुमान जी की अराधना करने से आपके सुख-समृद्धि और ऐश्वर्य के रास्ते खुल जाते हैं और आपके जीवन में खुशहाली बनी रहती है। ज्योतिष में हनुमान जी को प्रसन्न रखने के कुछ अचूक और सरल उपाय बताए गए हैं। जिनका पालन करने से आपके जीवन में तरक्की के मार्ग स्वत: ही खुल जाएंगे और आप दिन दूगनी और रात चौगुनी तरक्की करेंगे। वहीं सफलता आपके कदमों को चूमेगी। तो आइए जानते हैं हनुमान जी को प्रसन्न करने के उपायों के बारे में...

  • अगर आप हनुमान जी को प्रसन्न करना चाहते हैं और आप चाहते हैं कि, हनुमान जी आपकी हर प्रकार से रक्षा करें तो आपको प्रतिदिन सुबह स्नान करने के बाद हनुमान जी को गुड़ का भोग लगाना चाहिए।
  • वहीं गुड़ का भोग लगाने के बाद आपको नियमित हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। इसके बाद ही आपको कोई भी दैनिक कार्य करना चाहिए।
  • ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपकी सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी और आपके आमदनी के नए स्त्रोत बनेंगे। अनेक सोर्स से धन आपके पास आएगा।
  • वहीं जब आप इस उपाय को करने का संकल्प ले लें तो इसके बाद कभी भी वृद्धों का अपमान ना करें, उनका सदैव सम्मान करें। वरना ये उपाय प्रभावी नहीं होगा। इस उपाय को मन-क्रम-वचन से शुद्ध होकर ही प्रयोग करें। तभी इस उपाया का शुभ फल आपको प्राप्त होगा।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)

Tags

Next Story