Jyotish Shastra: शुक्रवार को करें ये काम, माता लक्ष्मी होंगी प्रसन्न

Jyotish Shastra: तंत्रशास्त्र के अनुसार, यदि मां महालक्ष्मी की अराधना शुक्रवार के दिन की जाए तो उन्हें बहुत जल्दी प्रसन्न किया जा सकता है। वहीं मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए हिन्दू धर्मग्रंथों में कुछ उपाय भी बताए गए हैं। तो आइए जानते हैं मां महालक्ष्मी को प्रसन्न करने वाले ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में...
शुक्रवार के दिन घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक जलाएं। इस दीपक में थोड़ा सा केसर डाल दें और रूई की जगह लाल रंग के सूती धागों का प्रयोग करें। ऐसा करने से शीघ्र ही आपके घर में धन-संपदा आने के योग बनने लगेंगे।
शुक्रवार के दिन सात छोटी कुंवारी कन्याओं को घर बुलाकर उन्हें भोजन कराएं और कन्याओं को भोजन में केसर युक्त खीर अवश्य खिलाएं। इसके बाद उन्हें दक्षिणा और वस्त्र आदि भेंट कर विदा करें। ऐसा करने से आपको जल्दी ही धन प्राप्ति हो सकती है।
शुक्रवार के दिन एक पीला कपड़ा लेकर उसमें पांच पीले रंग की कौड़ियां, थोड़ा केसर और कुछ सिक्के रख दें। इसके बाद उसकी पोटली बना लें और अपने धन क्षेत्र या तिजोरी आदि में रख दें। इसके प्रभाव से कुछ ही दिनों में आपकी धन से जुड़ी सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी और घर में पैसा आना प्रारंभ हो जाएगा।
शुक्रवार के दिन दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान श्रीहरि का अभिषेक करें और इसके बाद उनकी विधिवत पूजा-अर्चना करें। इस उपाय से भी आपके घर में धन आगमन के स्त्रोत बनते हैं।
शुक्रवार के दिन जरुरतमंद और गरीब लोगों को सफेद रंग की वस्तु दान करें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आपकी धन से जुड़ी दिक्कतों को दूर कर देती हैं।
शुक्ल पक्ष में पड़ने वाले किसी भी शुक्रवार के दिन आप प्रेम से साबुदाना की खीर बनाएं, परन्तु उसमें चीनी के स्थान पर मिश्री का प्रयोग करें। अब आप इस खीर को श्रीहरि नारायण को अर्पित करें और इसके बाद पति-पत्नी थोड़ी-थोड़ी एक-दूसरे को खिलाएं। तथा शाम के समय इसी दिन किसी मंदिर में इत्र का दान करें।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS