Jyotish Shastra: मां लक्ष्मी जी के इन संकेतों को ना करें नजरअंदाज, वरना...

Jyotish Shastra: उतार-चढ़ाव जीवन का अहम हिस्सा होता है, यदि जीवन में बुरा वक्त ना आएं तो सही व्यक्ति की व्यक्ति को कदर नहीं होती है। इसीलिए अक्सर कई बार हमारे आसपास में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ जाता है। जिसका असर घर-परिवार पर भी पड़ता है। इतना ही नकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव के चलते घरों में बड़ी-बड़ी लड़ाई और क्लेश तक हो जाते हैं। वहीं सवाल ये है कि, बुरा वक्त आने से पहले कैसे पता चले कि, अब हमें सावधान होने की जरूरत है। बता दें कि, मां अपने भक्तों को बुरा समय आने से पहले ही सचेत कर देती हैं। वहीं जो लोग सच्चे मन से मां महालक्ष्मी की आराधना करते हैं, उन्हें मातारानी पहले ही कई संकेत देती हैं। वह बात अलग है कि, आप इन संकेतों को कितना समझते हैं, ये सब आपके ऊपर निर्भर करता है। वहीं अनेक लोग तो इन संकेतों को समझकर टाल देते हैं। तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ संकेतों के बारे में जो आपको बुरा वक्त आने का संकेत देते हैं।
परिवार के लोगों के बीच लड़ाई-झगड़े
हर परिवार में मनमुटाव तो होता ही रहता है। थोड़ा-बहुत लड़ाई-झगड़ा होना भी लाजमी है। परन्तु अगर बिना वजह और हर छोटी-बड़ी बात को लेकर आपके घर में क्लेश का कारण बनने लगे तो यह चिंता का विषय माना जाता है और यह एक तरह से आपके लिए बुरे वक्त की आहट का संकेत भी होता है, कि जल्दी ही आपके जीवन में कुछ गलत होने वाला है। वहीं यह आपके घर की आर्थिक तंगी की ओर भी इशारा करता है। वहीं ऐसे में घर के लोगों को कोर्ट-कचहरी के चक्कर में फंसना पड़ सकता है। ऐसे वक्त में परिवार के लोगों की जिम्मेदारी बन जाती है कि, वे शांतचित से एक-दूसरे की बातों को सुनें और समझें।
पूजा-पाठ के बीच रूकावट आना
घर की सुख-शांति के लिए बीच-बीच में पूजा-पाठ या हवन आदि करवाते रहना चाहिए। जो लोग ये काम करते हैं, उनके घर में भगवान की कृपा बनी रहती है, लेकिन वहीं अगर आप पूरे मन से किसी पूजा का आयोजन करते हैं और उसके बीच में बार-बार कोई रूकावट आती है तो यह एक संकेत होता है, कि मां लक्ष्मी आपके घर पर आने वाली परेशानी की ओर इशारा कर रही हैं। इसीलिए पूजा-पाठ के जरिए भगवान से अपनी गलतियों के लिए क्षमा-याचना करें।
शीशे का बार-बार टूटना
वास्तु शास्त्र में घर लगे शीशे को काफी अहम माना जाता है। शीशा का गिरना-टूटना या फिर चटक जाना अशुभ होता है। यदि आपके घर में शीशा टूट जाए या चटक जाए तो यह बुरा वक्त आने का बड़ा संकेत माना जाता है। ऐसा होने पर कुछ बुरी खबरें या कुछ बुरा होने वाला होता है। इसीलिए टूटे हुए शीशे को बिलकुल भी घर में ना रखें और तुरन्त उसे बाहर फेंक दें।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS