Jyotish Shastra: मनोवांछित फल पाने के लिए भगवान शिवजी के इस अचूक मंत्र का करें जाप, जानें इसकी विधि

Jyotish Shastra: मनोवांछित फल पाने के लिए भगवान शिवजी के इस अचूक मंत्र का करें जाप, जानें इसकी विधि
X
Jyotish Shastra: हिन्दू धर्मशास्त्रों में भगवान शिव को समस्त सुखों का स्वामी कहा जाता है और माना जाता है कि वे अपने भक्तों की मनोकामना तत्काल ही पूरी करते हैं। इसी लिए अधिकतर लोग भगवान शिव की ही पूजा करते हैं और मनोवांछित फल प्राप्त करते हैं। भगवान की कृपा से उनके भक्त सभी प्रकार के सुखों को भोगकर अंतकाल में शिवलोक को ही प्राप्त करता है। तो आइए जानते हैं मनोवांछित फल पाने के लिए कौन से शिवमंत्र का जाप करें और उस मंत्र का जाप करने की विधि क्या है।

Jyotish Shastra: हिन्दू धर्मशास्त्रों में भगवान शिव को समस्त सुखों का स्वामी कहा जाता है और माना जाता है कि वे अपने भक्तों की मनोकामना तत्काल ही पूरी करते हैं। इसी लिए अधिकतर लोग भगवान शिव की ही पूजा करते हैं और मनोवांछित फल प्राप्त करते हैं। भगवान की कृपा से उनके भक्त सभी प्रकार के सुखों को भोगकर अंतकाल में शिवलोक को ही प्राप्त करता है। तो आइए जानते हैं मनोवांछित फल पाने के लिए कौन से शिवमंत्र का जाप करें और उस मंत्र का जाप करने की विधि क्या है।

ये भी पढ़ें: Lal Kitab: धन, कारोबार, नौकरी में प्रमोशन दिलाता है ये उपाय, जानें इसकी प्रयोग विधि

भगवान शिव का अचूक मंत्र

नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांग रागाय महेश्वराय। नित्याय शुद्धाय दिगंबराय तस्मे न काराय नम: शिवाय:॥

मंदाकिनी सलिल चंदन चर्चिताय नंदीश्वर प्रमथनाथ महेश्वराय। मंदारपुष्प बहुपुष्प सुपूजिताय तस्मे म काराय नम: शिवाय:॥

शिवाय गौरी वदनाब्जवृंद सूर्याय दक्षाध्वरनाशकाय। श्री नीलकंठाय वृषभद्धजाय तस्मै शि काराय नम: शिवाय:॥

अवन्तिकायां विहितावतारं मुक्तिप्रदानाय च सज्जनानाम्। अकालमृत्यो: परिरक्षणार्थं वन्दे महाकालमहासुरेशम्।।

विधि

वैसे तो आप भगवान शिव की पूजा कभी भी और कहीं भी किसी भी परिस्थिति में कर सकते हैं। क्योंकि भगवान शिव परम कल्याणकारी देव हैं। जोकि अपने भक्तों के समस्त सुखों का स्वत: ही नाश करते हैं, लेकिन फिर भी अगर आप अपने मन में कोई विशेष इच्छा रखते हैं और उस इच्छा को पूर्ण करना चाहते हैं तो आप किसी भी सोमवार अथवा प्रदोष व्रत के दिन प्रदोष काल में शिव पूजन करने के बाद इस मंत्र का लगातार 41 दिन तक संध्याकाल में ही जाप करें। वहीं मंत्र जाप करने से पहले आप तन और मंत्र से पूरी तरह निर्मल होकर ही भगवान शिव का ध्यान करते हुए कम से कम एक माला मंत्र जाप करें, तो आपकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होंगी।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story