Jyotish Shastra: नीलम धारण करने से बदल सकती है आपकी भी किस्मत, जानें किन राशि के जातकों के लिए होता है लाभदायक

Jyotish Shastra: नीलम धारण करने से  बदल सकती है आपकी भी किस्मत, जानें किन राशि के जातकों के लिए होता है लाभदायक
X
Jyotish Shastra: ज्योतिष के अनुसार नीलम रत्न जिन भी लोगों को सूट करता है उन्हें दरिद्र से राजा बनाने में अधिक समय नहीं लेता है और वहीं अगर किसी व्यक्ति के लिए नीलम रत्न शुभ फलदायी नहीं है तो उसे राजा से भिखारी बनाने में देर नहीं करता है। तो आइए जानते हैं नीलम रत्न के फायदे और नुकसान के बारे में...

Jyotish Shastra: ज्योतिष के मुताबिक, जब भी किसी व्यक्ति के जीवन में ग्रहों का नकारात्मक और अशुभ प्रभाव पड़ता है तो वह व्यक्ति अनेक प्रकार की समस्या और परेशानियों में पड़ जाता है। उस व्यक्ति का बीमारी, धन हानि, मानसिक अशांति, असफलता और पारिवारिक कलह जैसी समस्याएं पीछा नहीं छोड़ती हैं। वहीं ऐसी ही समस्या से बचने के लिए ज्योतिष शास्त्र में उन लोगों को कई प्रकार के रत्न धारण करने के बारे में बताया गया है। वहीं ऐसे ही रत्नों में नीलम रत्न का नाम भी शामिल है। बताया जाता है कि नीलम रत्न अगर किसी जातक को सूट कर जाता है तो उसे धनवान बना देता है। ज्योतिष के अनुसार नीलम रत्न शनिदेव का रत्न माना जाता है और यह उन्हीं को समर्पित है। नीलम रत्न को प्रत्येक व्यक्ति नहीं धारण कर सकता। इसीलिए नीलम रत्न को धारण करने से पहले किसी पंडित और विद्वान आचार्य की सलाह जरुर लें, अन्यथा नीलम राजा से भिखारी बनाने में भी देर नहीं करता। तो आइए जानते हैं नीलम धारण करने के फायदे और नुकसान के बारे में...

ये भी पढ़ें: Shanivar Vrat: शनिदेव की कृपा पाने के उपाय और जानें शनिवार व्रत की पूजा विधि, कथा व उनके मंत्र

नीलम के फायदे

रत्न शास्त्र के मुताबिक, जब किसी को नीलम सूट करता है तो उसके फायदे तुरन्त ही दिखाई देने लग जाते हैं। नीलम धारण करने से सेहत संबंधी विकारों से व्यक्ति को निजात मिल जाती है और अचानक से बहुत अधिक धन लाभ होने लग जाता है। नौकरी-कारोबार में तरक्की होने की संभावना बहुत बढ़ जाती है।

नीलम रत्न से होने वाली हानियां

रत्न शास्त्र के मुताबिक, नीलम सभी लोगों को शुभ फल प्रदान नहीं करता है। जिन लोगों को नीलम अशुभ फल देता है, उन लोगों को अनेक प्रकार की सेहत संबंधी परेशानियों से प्रतिदिन दो चार होना पड़ता है और धन हानि होने लगती हैं।

ऐसे जानें नीलम शुभ या अशुभ

रत्न शास्त्र के मुताबिक, नीलम को धारण करने से पहले उसे अपने तकिया के नीचे रखकर सोएं। अगर आपको रात में कोई बुरा स्वप्न आता है तो समझ लें कि ये आपके लिए शुभ फल प्रदान नहीं करेगा और वहीं, अगर आपको उस दिन अच्छी तथा गहरी नींद आती है तो नीलम आपके लिए शुभ फलदायी हो सकता है।

किन लोगों के लिए है लाभदायक

वृषभ राशि के जातक बिना किसी संदेह नीलम रत्न धारण कर सकते हैं। लेकिन फिर भी एक बार पहनने से पहले अपने ज्योतिष से कुंडली दिखाना जरूरी होता है। वहीं, कन्या राशि के जातकों को नीलम धारण करने से न फायदा होगा और न ही नुकसान। वहीं, तुला राशि के जातकों के लिए भी नीलम शुभ फलदायी है। मकर राशि के लोगों के लिए नीलम रत्न से ज्यादा शुभ और कोई रत्न नहीं हो सकता। कुंभ राशि के लिए भी नीलम उत्तम रत्न में से एक है।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story