Jyotish Shastra : कर्ज के लिए अशुभ हैं ये नक्षत्र, वार और योग, भूलकर भी ना करें लेन-देन

- ज्योतिष शास्त्र में वार, तिथि और नक्षत्र किस काम के लिए शुभ या अशुभ है इस पर विस्तार से चर्चा की गई है।
- जानें, क्यों व्यक्ति जीवनभर समस्या और परेशानियों में घिर जाता है।
- जानें, किस नक्षत्र में ना लें किसी भी व्यक्ति से उधारी
Jyotish Shastra : ज्योतिष शास्त्र में किस वार, तिथि और कौनसा नक्षत्र किस काम के लिए शुभ या अशुभ है इस पर विस्तार से चर्चा की गई है। जीवन में कुछ काम ऐसे होते हैं जो यदि प्रतिकूल वार या नक्षत्र अथवा तिथि को हो जाएं तो व्यक्ति जीवनभर समस्या और परेशानियों में घिर जाता है और यदि वही कार्य अनुकूल तिथि, वार और नक्षत्र में हो जाए तो जीवनभर व्यक्ति सुख और ऐश्वर्य के साथ समय व्यतीत करता है। तो आइए जानते हैं ज्योतिष के अनुसार, कर्ज के लेन-देन में कौन-कौन से नक्षत्र, योग और दिन निषेद्य माने गए हैं। जिनमें कर्जा लेने पर व्यक्ति लाख प्रयत्न के बाद भी उसे चुकता नहीं कर पाता है और परेशानियों में घिर जाता है।
ये भी पढ़ें : Yogini Ekadashi 2021 : योगिनी एकादशी कब है, जानें डेट, शुभ मुहूर्त, व्रत कथा और उद्यापन विधि
- ज्योतिष की मानें तो हस्त नक्षत्र में लिया गया ऋण कभी भी चुकाया नहीं जाता है। यदि जीवन में आपको कभी कर्जा लेना पड़ जाए तो भूलकर भी हस्त नक्षत्र में कर्ज लेने से परहेज करें। किन्तु अगर इस नक्षत्र में किसी व्यक्ति के द्वारा कर्ज चुका दिया जाता है तो वह व्यक्ति के भाग्य में समृद्धि और सौभाग्य लाता है।
- ज्योतिष के मुताबिक .मूल, आर्द्रा, ज्येष्ठा, विशाखा, कृतिका, ध्रुव संज्ञक नक्षत्र अर्थात उत्तरा फाल्गुनी, उत्तराषाढ़ा तथा उत्तराभाद्रपद एवं रोहिणी आदि नक्षत्रों में भी सभी प्रकार के लेन-देन से दूर रहने की कोशिश करनी चाहिए।
- यदि आपने इन सभी नक्षत्रों में कर्ज दिया तो वापस मिलना मुश्किल होता है और यदि अगर आपने इन नक्षत्रों में कर्ज लिया तो वह भी चुकाना बहुत दुष्कर हो जाता।
- वहीं अगर ज्योतिष की मानें तो मंगलवार और वृद्धि योग में भी ऋण लेना नहीं चाहिए और इस दौरान किसी भी व्यक्ति को धन देना भी नही चाहिए। मंगलवार और वृद्धि योग में धन का लेन-देन दोनों ही पक्षों के लिए हितकारी नहीं माना जाता है।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi।com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS