Jyotish Shastra : पीली सरसों के इन उपायों से दूर हो सकते हैं आपके कष्ट, जानिए...

- ज्योतिष (Jyotish) और तांत्रिक क्रियाओं (tantrik kriya) में भी पीली सरसों का प्रयोग किया जाता है।
- तंत्र शास्त्र (Tantra Shastra) में पीली सरसों का बहुत खास महत्व है।
Jyotish Shastra : पीली सरसों के बारे में तो सभी लोग जानते ही होंगे। पीली सरसों का प्रयोग किचन में मसाले के रूप में किया जाता है, परन्तु ज्योतिष और तांत्रिक उपायों में भी पीली सरसों का प्रयोग किया जाता है। तंत्र शास्त्र में पीली सरसों का बहुत खास महत्व है। ऐसा माना जाता है कि पीली सरसों के उपायों से ग्रह दोष तो दूर होते ही हैं और साथ ही इससे जीवन की अन्य परेशानियों से भी निजात पायी जा सकती है। तो आइए जानते हैं पीली सरसों के उपायों के बारे में।
ये भी पढ़ें : Shanichari Amavasya : शनि अमावस्या पर करें पीपल की पूजा, जानें महत्व और उपाय
शनिवार और मंगलवार के दिन एक लाल कपड़े में थोड़ी सी पीली सरसों लेकर इसे हनुमान मंदिर लेकर जाएं और बजरंबली की प्रतिमा से थोड़ा सा सिंदूर कपड़े में रख लें तथा इस पोटली को अपने घर के पूजस्थल पर रखें। ऐसा करने से सभी प्रकार के दोष दूर हो जाते हैं।
पूर्व भाद्रपद, स्वाती, आर्द्रा नक्षत्र में पीली सरसों के कुछ दाने अपने सिर के ऊपर से सात बार उतारा कर किसी भी नदी में प्रवाहित कर देने से आपके बुरे समय में भी शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है और राहु भी आपको शुभ फल देने लगता है।
ये भी पढ़ें : Janaki Jayanti 2021: जानकी जयंती आज, जानें वैदेही के जन्म की कथा, पूजाविधि और महत्व
देवी बंगलामुखी के पूजन में पीली चीजों का ही प्रयोग बहुतायात में किया जाता है। अगर आपके घर में कोई दिक्कत अथवा परेशानी चल रही है तो आप किसी शुभ मुहूर्त में पीली सरसों के कुछ दाने पीले कपड़े में बांधकर मां बंगलामुखी को अर्पित कर दें। इस उपाय को करने से आपकी हर समस्या का समाधान हो सकता है।
अगर कोई नकारात्मक शक्ति आपको परेशान कर रही है और आपको उसके उपाय करने में भी परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है तो आप किसी भी पूजा या अनुष्ठान करने से पहले पूजास्थल अथवा अपने घर के चारों ओर पीली सरसों के दाने अभिमंत्रित करके बिखेर सकते हैं ऐसा करने से आपके घर के चारों तरफ एक सुक्ष्म रक्षा कवच बना जाएगा और आप कोई भी अनुष्ठान अथवा पूजा संपन्न कर सकते हैं। इस उपाय से कोई भी नकारात्मक ऊर्जा पूजा में रुकावट नहीं बन सकेगी।
अगर कोई व्यक्ति आपको परेशान कर रहा है अथवा आपसे दुश्मनी निकाल रहा है तो आप एक बड़े से दीपक में थोड़ी सी पीली सरसों डालकर उसे प्रज्वलित कर दें और ऊं बगलायै नमः मंत्र का एक माला जप करें तो आपकी परेशानी दूर हो सकती है और साथ ही दुश्मन भी आपको परेशान नहीं करेगा।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS