Jyotish Shastra : यहां लाल धागा लपेटकर जो मांगोगे हाथों हाथ मिलेगा, धन-संपत्ति, सुख, नौकरी-व्यवसाय सब दौड़ पड़ेंगे

Jyotish Shastra : यहां लाल धागा लपेटकर जो मांगोगे हाथों हाथ मिलेगा, धन-संपत्ति, सुख, नौकरी-व्यवसाय सब दौड़ पड़ेंगे
X
  • ज्योतिष के उपायों (Jyotish ke upay) से बुरे समय का समाधान निकाला जा सकता है।
  • लाल धागे के उपाय (red thread upay)

Jyotish Shastra : हमारे ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra : ) में कुछ ऐसे आसान उपाय हैं जिन्हें अगर हम कर लें तो इससे हमारी किस्मत में जो बुरा समय चल रहा है और किसी भी तरह की कोई परेशानी है अथवा हमारे जीवन में कोई दुर्घटना होने वाली है या फिर आपकी जॉब नहीं लग रही है, कारोबार में दिक्कतें आ रही हैं, इन सभी उलझनों से आप बाहर निकल सकते हैं। तो आइए जानते हैं एक बहुत ही सरल उपाय के बारे में जिससे आप इन सभी परेशानी और उलझनों से निजात पा सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Holi 2021 : चट मंगनी पट ब्याह और बीमारी से निजात पाने के लिए करें होलिका दहन के दिन ये विशेष उपाय, जानें


आप एक कच्चा लाल धागा (मौली) अपनी हाइट के बराबर लेकर अपने घर आएं। इसके बाद आप एक साफ आम का पत्ता लेकर हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए उस लाल धागे को उस पर लपेट दें और फिर हाथ जोड़कर हनुमान जी का ध्यान करते हुए अपनी मनोकामना कहें और मनोकामना को भी आप लगातार बोलते रहें। इसके बाद अगर आप महिला हैं तो उस आम के पत्ते पर लिपटे हुए धागे को शिवजी के मंदिर में शिवलिंग के पास रख दें तथा धागा शिवजी को अर्पित करने के बाद आप उसे अपनी बायीं कलाई में धारण कर लें और वहीं अगर आप पुरुष हैं तो आप हनुमान जी के मंदिर में जाए और हनुमान जी के सामने आप उस धागे को अपनी दाहिनी कलाई में धारण करें।


जब आपकी मनचाही मनोकामना पूर्ण हो जाए तब आप इस धागे को खोलकर मिट्टी में दबा दें और दूसरा धागा धारण कर लें।


कभी-कभी शनिदेव की पीड़ा से मुक्ति पाने के लिए भी छोटे-छोटे प्रयोग किए जाते हैं। अगर आपको शनिदेव पीड़ा दे रहे हैं और आप उसके लिए हनुमान जी का कोई भी उपाय करते हैं तो शनिदेव की पीड़ा से आपको निजात मिलती है और शनिदेव भी आपको अच्छे फल देने लगते हैं।


वहीं अगर आपका स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहता है या आपकी नौकरी नहीं लग रही है, आपका बिजनेस अच्छा नहीं चलता अथवा आपको बहुत सारी परेशानी हैं तो उन परेशानियों से बाहर निकलने के लिए भी आप एक लाल धागा लें और हनुमान जी के मंदिर में चले जाएं साथ ही एक सरसों के तेल का दीया भी ले जाए और हनुमान जी के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें और उस दीये में दो लौंग डालकर उसे प्रज्ज्वलित कर दें।

ये भी पढ़ें : Jyotish Shastra : ऐसे लोग हमेशा रहते हैं गरीब, जानें कुंडली में धनहीनता के योग

हनुमान चालीसा पढ़ने के दौरान आप जो लाल धागा लेकर आए थे उस धागे में सात बार अलग-अलग स्थान गांठ लगा दें। और हनुमान जी के पैरों का सिंदूर उस धागे में लगा दें। इसके बाद आप उस धागे को अपनी दाहिनी भुजा में अथवा गले या कलाई में धारण कर लें। इस उपाय को करने के कुछ समय बाद ही आपकी सारी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story