Jyotish Shastra : नवग्रह को अपनी कुंडली में ऐसे करें एक्टिव, दूर हो जाएंगी आपके जीवन से सभी परेशानियां

- जानें, कैसे करें सभी ग्रहों को अपने अनुकूल
- जानें, दिनचर्या में शामिल करने योग्य बातें
Jyotish Shastra : जब किसी जातक की कुंडली में कोई ग्रह कमजोर स्थिति में होता है तो वह जातक को अशुभ प्रभाव दिखाता है और वहीं अगर जातक की कुंडली में सभी ग्रह मजबूत स्थिति में हों तो वे जातक के जीवन में शुभता लाते हैं और ऐसे व्यक्ति के जीवन में सभी प्रकार की शुभ घटनाएं ही घटित होती हैं। इसलिए जातक के जीवन में ग्रहों का अनुकूल होना अति आवश्यक होता है। वहीं अगर आप भी अपने जीवन में सभी ग्रहों को अपने अनुकूल बनाना चाहते हैं और जीवन को सुखमय बनाना चाहते हैं तो प्रतिदिन दिनचर्या में कुछ बातों का ध्यान रखें। ऐसा करने से सभी नवग्रह आपके अनुकूल हो जाएंगे और आपके जीवन में सभी प्रकार की शुभता लाएंगे। तो आइए जानते हैं जीवन में नवग्रहों को अनुकूल बनाने वाली बातों के बारे में...
ये भी पढ़ें : Gupt Navratri 2021 : भगवान श्रीकृष्ण ने भी की थी मां दुर्गा की उपासना, भगवती के बारे में उन्होंने कही थी ये बात...
- प्रतिदिन ब्रह्म मुहूर्त में उठें और सबसे पहले अपने माता-पिता और घर के बड़े बुजुर्गों के चरण स्पर्श करें। ऐसा करने से पूरे दिन आपके लिए सूर्य और चन्द्र दोनों ही बहुत शुभ फल प्रदान करेंगे।
- इसके बाद आप एक गिलास गर्म पानी का सेवन करें। जल (चन्द्र) का यह प्रवाह आपके शरीर की सारी नसों को खोल देगा।
- इसके बाद आप नित्यक्रियाओं से निवृत होकर दांत आदि साफ करके सैर करने जाए और हरी-हरी घास पर नंगे पांव चलें इससे आपका बुध ग्रह बलवान होगा।
- सैर पर जाते समय प्रतिदिन आप अपनी पत्नी को भी साथ लेकर जाएं। सैर पर पत्नी साथ होगी तो सैर का लुत्फ ही कुछ और होगा। इससे पूरा दिन भर स्फूर्ति रहेगी और शुक्र का रोमांस भी आप के साथ होगा।
- जब आप घर से सैर के लिए जाएं तो साथ में कुछ खाने का सामान बिस्कुट या ब्रेड आदि साथ लेकर जाएं। रास्ते में जो भी आवारा कुत्ते आदि मिलें उन्हें बिस्कुट या ब्रेड आदि खाने को दे दें। जिससे आपका केतु ग्रह भी आपके अनुकूल हो जाएगा।
- सैर के दौरान आप प्रतिदिन पन्द्रह से बीस मिनट कसरत करें। इससे आपका मंगल ग्रह आप को चुस्त -दरुस्त रखेगा।
- प्रतिदिन स्नान से पहले आप सरसों के तेल की मालिश करें। इससे शनि ग्रह मजबूत हो जाएंगे और आपको शुभ प्रभाव दिखाएंगे।
- प्रतिदिन स्नान के बाद आप श्रद्धा के मुताबिक, पूजा -पाठ करें। इससे आपकी कुंडली में गुरु भी एक्टिव हो जाएंगे।
- प्रतिदिन सूर्यदेव को जल का अर्घ्य दें। इससे आपकी कुंडली में सूर्य के दोष भी शांत होते हैं।
- गर्मियों के मौसम में सफाई कर्मचारी को ठंडा पानी पिलाए या कुछ खिला दें तों राहू का भी आशीर्वाद मिल जाएगा।
अगर आप ये कार्य प्रतिदिन नियम से करेंगे तो कुछ ही दिनों में आपके जीवन में एक अनुशासन तो आएगा ही जाएगा और सभी ग्रह आपके अनुकूल हो जाएंगे।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi।com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS