Jyotish Shastra : धन और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने का उपाय, आपके घर में रुकने लगेगा पैसा

Jyotish Shastra : धन और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने का उपाय, आपके घर में रुकने लगेगा पैसा
X
Jyotish Shastra : घर में कितना भी पैसा आए लेकिन अगर वहीं पैसा आपके घर में नहीं टिकता पाता है। धन आता तो है, लेकिन उसे खर्च होने में समय नहीं लगता। धन आने से पहले ही उसके जाने के संभावना बन जाती है और लगातर मेहनत के बाद भी अगर भविष्य के लिए पैसा इकट्ठा ना हो पाए तो मानसिक तनाव होने लगता है। लाख मेहनत के बाद भी अगर आपको काम में सफलता नहीं मिल रही हो या फिर घर में पैसा नहीं टिक रहा है तो ज्योतिष शास्त्र में इन सभी समस्याओं के लिए अनेक उपाय बताए गए हैं, जिससे आप अपने जीवन में आने वाली परेशानियों और धन संबंधी समस्याओं के जंजाल से उबर सकते हैं। तो आइए जानते हैं घर में पैसा रोके रखने के कारगर उपायों के बारे में...

Jyotish Shastra : घर में कितना भी पैसा आए लेकिन अगर वहीं पैसा आपके घर में नहीं रुकता है यानी धन आता तो है, लेकिन उसे खर्च होने में समय नहीं लगता। धन आने से पहले ही उसके जाने के संभावना बन जाती है और लगातर मेहनत के बाद भी अगर भविष्य के लिए पैसा इकट्ठा ना हो पाए तो मानसिक तनाव होने लगता है। लाख मेहनत के बाद भी अगर आपको काम में सफलता नहीं मिल रही हो या फिर घर में पैसा नहीं टिक रहा है तो ज्योतिष शास्त्र में इन सभी समस्याओं के लिए अनेक उपाय बताए गए हैं, जिससे आप अपने जीवन में आने वाली परेशानियों और धन संबंधी समस्याओं के जंजाल से उबर सकते हैं। तो आइए जानते हैं घर में पैसा रोके रखने के कारगर उपायों के बारे में...

ये भी पढ़ें : Bach Baras 2021: बछ बारस व्रत का ऐसे करें उद्यापन, मिलेगा उपवास का पूरा फल

  • आप प्रत्येक महीने में आने वाली पूर्णिमा तिथि के दिन सुबह के समय स्नान आदि बाद के सबसे पहले पीपल को जल दें और वहीं बैठकर महालक्ष्मी मंत्र का 108 बार जप करें। ऐसा करने से धीरे-धीरे सभी आर्थिक परेशानियां दूर होंगी और सुखशांति बनी रहेगी। लक्ष्मी जी के किसी भी मंत्र का जाप कर सकते है या इनके बीज मन्त्र 'श्रीं ' का भी जाप कर सकते है
  • जिस डिब्बे में आटे को रखते हैं, उसमें 5 तुलसी के पत्ते और 2 केसर के दाने रख दें। याद रखें कि शनिवार के दिन ही आटे को पिसवाएं और उसमें चना जरूर मिलवाएं। ऐसा करने से आपकी आर्थिक समस्या दूर होगी साथ ही घर में पैसा टिकने लगेगा।
  • किसी भी माह की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से कागज का रुपया लें और उसके ऊपर लाल धागा बांध लें और नोट को राधाकृष्ण की मूर्ति या जिन भी देवी देवता को आप अपना इष्ट बना रखे है उनके पीछे छिपाकर रख दें। इसके बाद भगवान से अपनी मनोकामना मांगे। या एक पेपर में अपनी इच्छा लिख कर ईष्ट देव या देवी के चरणों के निचे रख दे अपनी मनोकाना सिर्फ पहले दिन ही लिखे रोज़ पपेर नहीं बदलना है लेकिन ध्यान रहे आपकी मनोकामना रोज़ बदलनी नहीं चाहिए ऐसा आप एक ही राशि के नोट को लगातार 41 दिन तक रखते रहें और मनोकामना मांगे। ध्यान रखें कि इसमें एक भी दिन की भूल ना हो। ऐसा करने से भगवान आपकी मनोकामना पूरी करेंगे। साथ ही आपके घर में पैसा भी टिकने लगेगा।
  • किसी भी शुभ मुहूर्त पर सुबह जल्दी उठकर लाल रेशम का कपड़ा लें और उसमें बिना टूटे 21 चावल के दाने हल्दी से रंगकर बांध लें। इसके बाद लक्ष्मी मां की पूजा करें और उसमें कपड़े में बंधे चावल भी रखें। पूजा के बाद मां से अपनी मनोकामना मांगे और चावल की पोटली को अपने पर्स या फिर तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से आपकी आर्थिक समस्या दूर होगी।
  • घर में हर रोज मां काली की पूजा करें और शुक्रवार के दिन काली मंदिर में जाकर धूप, दीप के बाद भोग लगाएं। साथ ही माता काली की स्तुति करें और अपनी मनोकामना मांगे। ऐसा करने से आपके घर में नकारात्मक शक्ति खत्म होगी और सकरात्मक ऊर्जा का प्रवेश होगा। जिससे घर में तरक्की होगी और आये धन टिकने लगेंगे।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi।com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story