Jyotish Shastra: चट मंगनी पट ब्याह के लिए आज ही कर लें ये काम, बन जाएगा विवाह योग

Jyotish Shastra: चट मंगनी पट ब्याह के लिए आज ही कर लें ये काम, बन जाएगा विवाह योग
X
Jyotish Shastra: शादी एक ऐसा लड्डू है जो खाए वो पछताए और जो ना खाए वो पछताए। यानि शादी जीवन का एक ऐसा मोड़ है जिसके अभाव में व्यक्ति अधूरा रहता है। लेकिन विवाह प्रत्येक व्यक्ति की किस्मत में नहीं होता। वहीं हिन्दू सनातन धर्म में विवाह को धार्मिक संस्कार मानकर शादी-विवाह से कुंडली मिलान को अनिवार्य माना जाता है।

Jyotish Shastra: शादी एक ऐसा लड्डू है जो खाए वो पछताए और जो ना खाए वो पछताए। यानि शादी जीवन का एक ऐसा मोड़ है जिसके अभाव में व्यक्ति अधूरा रहता है। लेकिन विवाह प्रत्येक व्यक्ति की किस्मत में नहीं होता। वहीं हिन्दू सनातन धर्म में विवाह को धार्मिक संस्कार मानकर शादी-विवाह से कुंडली मिलान को अनिवार्य माना जाता है। वहीं जिन लोगों की शादी में अड़चनें आ रही हैं और उनकी शादी नहीं हो पा रही है तो उन्हें ज्योतिषशास्त्र अनुसार कुछ उपाय करने चाहिए। क्योंकि शादी के उपाय करने से भी कई बार शीघ्र विवाह के योग बन जाते हैं। तो आइए अगर आप भी शादी करना चाहते हैं और आपकी शादी के योग नहीं बन रहे हैं तो शादी के शीघ्र योग बनाने के लिए क्या उपाय करें।

ये भी पढ़ें: Jyotish Shastra: एक्‍स्‍ट्रा मैरिटल अफेयर्स के लिए जिम्मेदार हैं ये ग्रह-योग, जानें किस कदर प्रेम संबंध बनाने के लिए करते हैं मजबूर

विवाह बाधा दूर करने के उपाय

  1. विवाह योग बनाने के लिए आप प्रत्येक गुरुवार के दिन स्नान के जल में एक चुटकी हल्दी डाल लें और उसके बाद ही आप स्नान करें। ऐसा करने से शीघ्र ही आपके विवाह के योग बन जाएंगे और चट मंगनी पट ब्याह हो जाएगा।
  2. विवाह योग मजबूत करने के लिए आप प्रतिदिन भोजन में केसर का सेवन करें। ऐसा करने से विवाह शीघ्र होने की संभावना बनती है।
  3. शीघ्र विवाह की इच्छा रखने वाले जातक को पीला वस्त्र धारण करना चाहिए। ऐसा करने से आपको देवगुरू बृहस्पति और भगवान विष्णु का आशीर्वाद मिलता है और आपके शीघ्र विवाह के योग बनते हैं।
  4. जिन लोगों की कुंडली में विवाह का योग नहीं बन रहा है, उन लोगों को बृद्धों का सम्मान करना चाहिए। किसी भी दशा में उनसे अपशब्द नहीं बोलना चाहिए। ऐसा करने से भी कई बार शीघ्र विवाह के योग बन जाते हैं।
  5. जिन लोगों को शीघ्र विवाह की इच्छा है वे लोग गुरुवार के दिन गाय को दो आटे के पेड़े बनाकर उसपर थोड़ी हल्दी लगाकर खिला देना चाहिए और इसके साथ ही थोड़ा सा गुड़ व चने की दाल भी गाय को खिलाना चाहिए।

(Disc।aimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story